हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा में नामज़द एजाज़ कुरेशी की संपत्ति की भी हुई कुर्की

ख़बर शेयर करे -

 

 

हल्द्वानी-रविवार को बनभूलपुरा हिंसा में शामिल उपद्रवियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में दर्ज अभियोग मु०अ०स० : 21/24 में लगातार फरार चल रहे नामज़द अभियुक्त एजाज कुरेशी उर्फ अयाज़ अख्तर पुत्र हाफिज़ अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा ज़िला नैनीताल की संपत्ति की कुर्की की गई।


ख़बर शेयर करे -
See also  निकाय चुनाव से पहले भाजपा को झटका, कांग्रेस में शामिल हुईं पल्लवी गोयल और उनकी सहयोगी