नैनीताल -(एम सलीम खान ब्यूरो) जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने नैनीताल पुलिस लाइन के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी में अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं, इस अपराध गोष्ठी में उन्होंने अधीनस्थों को जिले को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने में सार्थक सहयोग देने के निर्देश दिए और नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए कार्ययोजना बनाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम में कारवाई को बढ़ाए जाने और अधिक से अधिक निरोधक कानून कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, साइबर अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है उन्होंने सभी थानों के थाना प्रभारियों को आम जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए और साइबर अपराधों में अधिक से अधिक मामले दर्ज करने के निर्देश दिए, शस्त्र अधिनियम में अधिक से अधिक कारवाई करने के निर्देश दिए गोलीबारी की किसी वारदात किसी भी थाना क्षेत्र में न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
समाज में गुंडा तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने दिए पुलिस एक्ट में अधिक अधिक कारवाई करने के निर्देश भी दिए हैं,कोर पुलिसिंग पर ज्यादा फोकस करें क्वालिटी विवेचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं,जुआ अधिनियम में कारवाई को बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया है,जी आर पी के साथ समवन् स्थापित कर रेलवे स्टेशन में भी चेकिंग अभियान चलाया जाए, उन्होंने कहा कि अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
गृह भेदन के मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाएं और बरामदगी कर आरोपियों को गिरफतार करना सुनिश्चित किया जाए, महिला उत्पीडन और घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों की ग्रैविटी के अनुसार जांच कर कार्रवाई करें, मारपीट के मामलों में कड़ा रुख अख्तियार किया जाएं, कानून व्यवस्था की ड्यूटी के लिए प्रभावी मैन पावर मैनेजमेंट करे पाज़िटिव वातावरण और कस्टृक्विटी विचार धारा विकसित किया जाए, उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को बेहतर लाइफ स्टाइल रखने के निर्देश दिए समय का और फिटनेस पर ध्यान देने के निर्देश दिए जिसके चलते पुलिसिंग में बेहतर परिणाम हासिल हो सकें, उन्होंने लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए सभी सीओ सिटी अपने अपने क्षेत्र की विवेचनाओं की प्रभारी समीक्षा करेंगे।
गैंगस्टर और गुंडा एक्ट अधिनियम में अधिक से अधिक कारवाई करें, पेशेवर अपराधियों का चिन्हिकरण कर प्रभावी कार्रवाई अमल लाने के निर्देश दिए हैं, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले के खिलाफ एमवी मोटर एक्ट अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक चालानी कार्रवाई अमल लाने के निर्देश दिए, तुलनात्मक आंकड़ों में बेहतर परिणाम देने के निर्देश दिए हैं, शिकायतों पर प्रार्थना पत्रों की गुणवत्ता के साथ जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए पीड़ितों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने के निर्देश दिए टालमटोल करने वाले करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए।
आगमी विंटर कार्निवाल पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी संबंधित नैनीताल सहित अन्य पर्यटन स्थलों हेतु प्रभावी ढंग से यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार कर ले पर्यटकों और स्थानीय जनता के लिए सुगम यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र हल्द्वानी, एसपी अपराध यातायात हरबंस सिंह,सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी,सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल,सीओ भवाली सुमित पांडे, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, सहित अन्य थाना प्रभारी और शाखाओं के प्रभारी मौजूद थे।