न्यू ईयर व 31st सेलिब्रेशन को लेकर सख्त पुलिस पहरा, सीएम धामी के निर्देश पर SSP नैनीताल ने जारी किए कड़े आदेश

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – 31 दिसंबर एवं नववर्ष 2026 के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के सभी जनपद पुलिस प्रभारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नववर्ष के दौरान सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों, डेस्टिनेशन पॉइंट्स, बॉर्डर बैरियरों, बॉटलनेक व डायवर्जन पॉइंट्स पर तैनात पुलिस बल का आकलन करते हुए व्यापक और प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

ड्यूटी के दौरान नशे पर सख्त चेतावनी

SSP नैनीताल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन, लापरवाही अथवा अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हुड़दंग और कानून उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस

SSP ने कहा कि जश्न की आड़ में हुड़दंग, खुलेआम शराब पीना, रोड रेज, हथियारों का प्रदर्शन या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख निर्देश

सीमावर्ती जनपदों से लगे बॉर्डर, बैरियर एवं पिकेटिंग पॉइंट्स पर सघन चेकिंग।

प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बीडीएस, डॉग स्क्वाड एवं एटीएस टीमों द्वारा प्रभावी तलाशी।

See also  यहां बाइक सवार दो युवकों ने 2 लाख से भरा बैग छीना, युवक केश जमा करने जा रहा था बैंक

पर्यटकों की सुविधा हेतु शटल सेवा, पार्किंग व्यवस्था का मूल्यांकन व समन्वय।

सभी बॉटलनेक व डायवर्जन पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती।

पर्यटन स्थलों पर ड्रोन टीमों के माध्यम से सतत निगरानी।

जिला एवं सिटी कंट्रोल रूम द्वारा 24×7 मॉनिटरिंग।

सभी मोबाइल पुलिस पार्टियों को त्वरित रिस्पांस के निर्देश।

पर्यटकों से अपील

गौरतलब है कि थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के जश्न को लेकर सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भारी आमद शुरू हो चुकी है। नैनीताल पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा एवं स्वागत के लिए पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है।

SSP नैनीताल ने पर्यटकों से अपील की कि वे नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें, लेकिन कानून एवं शांति व्यवस्था का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें।

गोष्ठी में एसपी नैनीताल/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल, अमित कुमार सैनी, सुमित पांडे, रविकांत सेमवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -