दिल्ली-एनसीआर समेत इन जगहों पर महसूस किये गए तेज़ भूकंप के झटके……

ख़बर शेयर करे -

अफगानिस्तान का फैजाबाद था केन्द्र, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता

नई दिल्ली-गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर

 समेत पंजाब, चड़ीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोगों में दहशत फैल गयी। आपको बता दें भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और ऑफिसों से बाहर की तरफ भागे। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की ख़बर नहीं आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था और हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िलें के पीर पंचाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के ये झटके महसूस किये गये। भूकंप के यह झटके केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महसूस किए गए है।

यहां से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोगों अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि एक्सपर्ट दिल्ली-एनसीआर के भूकंप को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं। जिनका कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। हालांकि ये कब आए, इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है। दिल्ली-एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स हैं। इसमें से कुछ दिल्ली-हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं। इनके साथ ही कई सक्रिय फॉल्ट्स भी इनसे जुड़ी हुई हैं।


ख़बर शेयर करे -