दो बहनों की शादी में नेग लेने पहुंचे थे किन्नर, पता चला पिता की मौत हो चुकी, फिर किया ऐसा काम, लोग कर तारीफ – पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

आपके घर परिवार में कोई भी खुशी का समारोह हो जैसे शादी, जन्म दिन, बच्चों की पैदाइश या अन्य कोई समारोह तो अम्मून किन्नर समाज से जुड़े लोगों आपके घर पर दस्तक देते हैं और नेग मांगते हैं, इसके लिए आप भी खुशी खुशी उन्हें नेग के रूप में पैसे और कपड़े देते हैं, जिसके बाद किन्नर आपको झोली फैला कर दुआएं देते हैं।

राजस्थान के बीकानेर में कुछ किन्नरों ने ऐसा कुछ कर दिया कि जिसने देखा या सुना उसने ही किन्नर समाज से जुड़े इन किन्नरों की तारीफ की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

दो बहनों की शादी में नेग मांगने पहुंचे थे किन्नर

राजस्थान के बीकानेर में एक घर में दो बहनों की शादी थी,इस बात की जानकारी होते ही किन्नर उस घर जा पहुंचे और नाच गाना करते हुए नेग मांगने लगे, इसी बीच एक बुजुर्ग महिला ने इन किन्नरों को बताया कि बच्चियों के पिता की मौत हो गई है, मोहल्ले के लोगों के सहयोग से इनकी शादी हो रही है, जो कुछ मिल रहा चुपचाप ले लो, यह सुनकर किन्नरों के संगठन का मुखिया घर के अंदर गया और अंदर का नजारा देख कर दंग रह गया,घर के आंगन में गिने चुने कुछ बर्तन सजे हुए थे, दो बहनें सादी से लिवाज में दुल्हन बनी हुई थी।

यह देखकर किन्नर तुरंत हरकत में आ गए, और सबसे पहले उन्होंने ज्वैलरी शॉप का रुख अख्तियार किया और से सोने के कुछ गहने खरीदे, उनके द्वारा सभी गहने डबल सेट के तौर पर खरीदें गए, इसके बाद उन्होंने कपड़े की दुकान से हर बारती ओर घराती के कपड़े खरीदे, कुछ बर्तन फर्नीचर और दो बाइकों को भी हाथो हाथ खरीदा,यह सारा सामान लेकर किन्नर लड़की वाले के घर पहुंचे, और धूम्रपान से दोनों बहनों का सम्पन्न कराया, उनके इस नेक काम की पूरे राजस्थान सहित सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है,लोग किन्नर समाज की इस इन्सानियत से प्रेरित होकर उन्हें दुआओं से नवाज रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -