नैनीताल_विकास में नहीं होगी देरी, जिम्मेदारों की तय होगी जवाबदेही — पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम ललित मोहन रयाल का बड़ा ऐलान

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (जफर अंसारी) जनपद नैनीताल के नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के विकास, आमजन की सुविधा और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर अपनी प्राथमिकताएं साफ कर दीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें ज़मीन पर उतारना है ताकि हर पात्र नागरिक तक उसका सीधा लाभ पहुँच सके।

डीएम रयाल ने कहा कि जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर रविवार को शहर के सार्वजनिक मैदानों में खेल विभाग के कोच युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण (प्रैक्टिस) कराएंगे। इससे न केवल युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा बल्कि उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का मंच भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले की खेल प्रतिभाएं पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना सकती हैं, बस उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि विकास कार्यों को गति देना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले में चल रही योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी।

आपदा प्रबंधन पर बोलते हुए डीएम रयाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभागों को पहले से तैयार रहने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में आमजन को राहत पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

See also  हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा: डीएम वंदना ने गंभीर रूप से घायलों का जाना हाल

इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक सुनिश्चित रूप से पहुँचाया जाएगा। इसके लिए विभागों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि लाभ वास्तविक ज़रूरतमंदों तक समय पर पहुँच सके।

इस दौरान डीएम ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी संवाद किया और कहा कि जनसरोकारों के मामलों में प्रेस की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में पारदर्शिता और जवाबदेही उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा होगी।


ख़बर शेयर करे -