ट्रेनो में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने तीन शातिर दिमाग चोरों को गिरफतार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल हैं,यह गैंग चलती ट्रेन में जान पहचान बढ़ाकर नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था, बीते कुछ महीनों से रेलवे पुलिस को ट्रेन में चोरी की शिकायत मिल रही थी, इनकी गिरफ्तारी के लिए रेलवे पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी, मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस प्रभारी अंजय कुमार ने बताया कि जनवरी 2024 से आज तक ट्रेनों में करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की शिकायत पुलिस को मिली थी, उन्होंने बताया कि इस गैंग के शातिर दिमाग चोरों द्वारा यात्रा से रेट पेट और जान पहचान बढ़ाकर उन्हें कोल्डड्रिंक या अन्य किसी खाने पीने की चीज में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया जाता था और उसके बाद उनके मोबाइल फोन,जैब में रखें पैसे सहित कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया जाता था, उन्होंने बताया कि इस मामले में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पुलिस सुरक्षा बल के पास एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज है, इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने सिविल ड्रेस में ख़ुद यात्री बनकर इन्हें गिरफ्तार किया है, इसमें एक महिला भी शामिल हैं, उन्होंने बताया कि सभी आरोपी शुक्लागंज के रहने वाले हैं, पुलिस ने विनय भारद्वाज पुत्र धर्म, अनिल शर्मा पुत्र लोकेश शर्मा और दीप्ति नवल पुत्री जगदीश नवल को गिरफतार किया है, इसके कब्जे से आठ मोबाइल फोन,52000 रुपए नगद और कुछ सामान भी बरामद किया है, रेलवे पुलिस ने इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


ख़बर शेयर करे -