उत्तराखंड_आज बदल सकता है। चारों धामों का मौसम,जारी हुआ बर्फबारी और बारिश का यलो अलर्ट

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – बात करे मौसम की तो उत्तराखंड में इन दिनों कई इलाकों में जलती तप्ती गर्मी ने अपना तांडव मचा रखा तो कहीं बारिश की ख़बरे सुनने को मिलने से गर्मी से निजात मिलने की खबरें सामने आ रही है। वहीं बात करें उत्तराखंड के चारों धामों के मौसम की तो मौसम विभाग ने गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट लाने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। मिली ख़बर के मुताबिक मौसम वैज्ञानिकों ने आज चारों धामों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं अनुमान यह भी है कि कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी संभव जताई जा रही है। वहीं, वहीं बताते चले कि प्रदेशभर में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 13 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। उन्होंने गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट लाने की सलाह दी है।


ख़बर शेयर करे -