16 साल की प्रेमिका ने दूसरे आशिक संग मिलकर रची ऐसी साजिश, बीच बाजार मे ही उतरवा दिया मौत के घाट

ख़बर शेयर करे -

इंडिया गेट पर हत्या की वारदात करीब नौ बजे हुई थी। इस समय इंडिया गेट पर काफी लोग थे। जब अजय ने प्रभात पर चाकू से वार करना शुरू किया तो वहां अफरातफरी मच गई। बीती बुधवार रात इंडिया गेट पर हुई हत्या का खुलासा महज 48 घंटे से भी कम समय में पुलिस ने कर दिया। दिल्ली पुलिस ने इस हत्या की साजिश में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर केस को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या में एक नाबालिग 16 साल की लड़की और उसका दोस्त अजय उर्फ आकाश शामिल है। जांच के बाद पता चला कि नाबालिग युवती मृतक प्रभात से छुटकारा चाहती थी और इसी वजह से उसने अपने नए दोस्त संग मिलकर उसकी हत्या करवा दी।

ये है पूरा मामला

मृतक प्रभात आइसक्रीम वेंडर था। उसकी दोस्ती नाबालिग के साथ थी। इस बीच लड़की एक नए लड़के के संपर्क में आती है और दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है। नया दोस्त अजय पैसे वाला था और लड़की को भी इस बात का अहसास था कि प्रभात के संग उसे वो खुशियां नहीं मिलेगी जो अजय उसे दे सकता है। अजय और लड़की के बीच प्रभात रोड़ा बन रहा था इस लिए दोनों ने फैसला किया और करीब एक महीने की प्लानिंग के बाद प्रभात की हत्या कर दी। अब पुलिस ने अजय व नाबालिग लड़की को पकड़ लिया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पांच से ज्यादा चाकू मारे गए थे

नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन को बुधवार रात करीब 9.02 बजे इंडिया गेट के पास झगड़े की सूचना मिली थी। थानाध्यक्ष जितेंदर कुमार टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्हें मौके पर डी-540 गली नंबर-5 रतिया मार्ग, संगम विहार, नई दिल्ली निवासी प्रभात पुत्र सुल्तान सिंह घायलावस्था में मिला। उसे पांच से ज्यादा चाकू मारे गए थे। थानाध्यक्ष जितेंदर ने प्रभात को इलाज के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता लगा कि प्रभात सी-हेक्सागन इंडिया गेट पर आइसक्रीम बेचता था। मामला दर्जकर एसीपी तुगलक रोड वीरेंदर जैन की देखरेख में थानाध्यक्ष जितेंदर, तुगलक रोड थानाध्यक्ष प्रदीप रावत और स्पेशल स्टाफ प्रभारी संजय कुमार गुप्ता की टीम ने जांच शुरू की।

 सीसीटीवी ने किया खुलासा

पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों से विस्तार से पूछताछ की। पूछताछ में ये बात सामने आई कि प्रभात का एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जांच में ये भी पता चला कि नाबालिग लड़की की हाल ही में ग्राम भैसहां गोंडा, यूपी निवासी अजय उर्फ आकाश पुत्र हरदयाल से दोस्ती हुई थी। इसके बाद पुलिस ने अजय व लड़की को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से मृतक का फोन बरामद कर लिया गया है।

10 वीं फेल है अजय 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी भैसहां गोंडा यूपी गोंडा यूपी निवासी अजय उर्फ आकाश पुत्र हरदयाल सरकारी स्कूल से 10वीं फेल है। वर्तमान में वह गांव शाहपुरा सेक्टर-128 नोएडा, यूपी में मलिक टेंट हाउस में मजदूर और ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था।


ख़बर शेयर करे -