नमाज़ अदा कर रहे लोगों पर एक दरोगा ने चलाईं लातें जमकर हंगामा-वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस के कथित दरोगा की शर्मनाक कारतूस सामने आई है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद आमजन दिल्ली पुलिस के इस दरोगा के इस रवैए की कड़ी निंदा कर रहे हैं,

दरअसल शुक्रवार की नमाज़ अदा करने गए इन्दलोक की एक मस्जिद में जगह की तंगी की वजह से कुछ युवक वहां सड़क पर नमाज अदा करने खड़े हो गए,जब इन युवाओं में नमाज की नीयत बांध ली और सजदे में चलें गए तो दिल्ली पुलिस का एक दरोगा गुस्से से लाल हो कर आ गया और नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर लाले चलना शुरू कर दिया,जिससे वहां मौजूद अन्य नमाजियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, और उन्होंने बमुश्किल दरोगा को ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया लेकिन दरोगा इन लोगों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया, वहीं दिल्ली में नमाज पढ़ते व्यक्ति को लात मरने वाले इस पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -