होटल से आ रही थी अजीब सी आवाज़, चल रहा था बड़ा खेल,अंदर का नज़ारा देख पुलिस रह गई हैरान

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली- राजस्थान के भरतपुर में एक होटल में कुछ ऐसा बड़ा खेल हो रहा था, जिसे देखकर पुलिस के होश भी उड़ गए और पुलिस हैरान रह गई,,मसलन भरतपुर के इस होटल में लगभग 410 लोगों के बीच धर्मांतरण का खेल चल रहा था, इसका पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने होटल में छापेमारी कर शादी के नाम पर धर्मांतरण के इस खेल रहे इस देखकर पुलिस भोचकी रह गई,, धर्मांतरण के इस खेल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जिसके कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए गए,, धर्मांतरण के इस खेल के सरग़ना ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि भरतपुर में दो वर्षों में 4200 लोगों को धर्मांतरण हुआ है और यह खेल पंजाब के चंडीगढ़ से चल रहा है,, इस मामले का मुख्य केंद्र चंडीगढ़ है,, पुलिस के मुताबिक इसका सरगना प्रोफेट विजेन्द्र सिंह है,, दरअसल भरतपुर होटल में चल रहे धर्मांतरण कार्यक्रम पर पुलिस को छापेमारी के बाद दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में खुलासा हुआ कि चंडीगढ़ से धर्मांतरण का खेल चल रहा है।

सबसे पहले उस पर दौड़ाएं नज़र

संदीप के दोस्त मोहित की 25 फरवरी को शादी है,, शादी की बुकिंग के लिए वे अपने एक दोस्त के साथ सोनार हवेली पहुंचे होटल के गेट पर पहुंचते ही उन्हें होटल अंदर से अजीब सी आवाजें सुनाई दी,,जब वो हाल में पहुंचे तो देखा कि 400 लोग हाल में मौजूद थे मंच से 15 लोग निर्देश दे रहे थे,, भड़काऊ भाषण दे रहे थे,,इस दौरान स्टेज पर दवाओं की बोतलें रखी थी और लोगों को हाथ में बाइबिल देकर प्रभू यीशु की क़सम दिलवाकर कुंवर सिंह नामक व्यक्ति धर्म परिवर्तन करा रहा था,,हाल में लगी 15 जगमगाती एल ई डी पर फ्रोफेट विजेन्द्र सिंह वीडियो भाषण के जरिए ईसाई धर्म अपनाने के लिए वहां मौजूद लोगों को प्रेरित कर रहा था,, संदीप के कथन अनुसार लोगों से कहा जा रहा था कि हिंदू धर्म कमजोर है,,प्रभू यीशु ही आपका इलाज कर सकता हैं,, ये सब देखकर संदीप और उसके दोस्त ने रिकार्डिंग शुरू कर दी,,,

पुलिस को होटल से क्या क्या मिला

पुलिस के कथन अनुसार होटल के हाल में लगे प्रोजेक्टर में प्रोफेट विजेन्द्र सिंह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए धर्मांतरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा था,, पुलिस ने होटल से 352 धर्मग्रंथ की किताबें शीशी में रखा सफेद पदार्थ और एक आयल लिखी बोतल व ॰प्रोफेट विजेन्द्र सिंह मिनिस्ट्री लिखा डायमंड आई डी कार्ड बरामद किया ,, आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सभा के लिए पैसा प्रोफेट विजेन्द्र सिंह ने उपलब्ध करा रहा था,,उधर हिंदुवादी संगठनों ने एक मिशनरी वर्कर से एक रजिस्टर बरामद किया,, जिसमें आठ महीने में 13 कैंप आयोजित करने का डाटा अंकित है।

अच्छी शादी और जमीन और नगदी का देने की बात कही जा रही थी

पुलिस के मुताबिक कैंप में शामिल लोगों को अच्छी युवतियों से शादी और कैश व जमीन दिए जाने की बात कही जा रही थी। वहीं विजेन्द्र सिंह लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के बाद गरीबी और बंधुवा मजदूरी से मुक्त होने की बात कहकर बरगला रहा था। विजेन्द्र सिंह लोगों पर सफेद पदार्थ का छिड़ककर शुद्ध करने की बात कह रहा था,, पुलिस ने हाल से बाक्स में रखे 80 हजार रुपए नगद बरामद किए।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -