मुरादाबाद के ज़िलाधिकारी की पत्नी से धोखाधड़ी, एयरपोर्ट से गहनों का बैग गायब मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करे -

मुरादाबाद/दिल्ली – जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेन्द्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेवर और केश से भरा बैग गायब हो गया। जिसमें लगभग 15 लाख रुपए सामान था। बोर्डिंग के समय उनके बैंग लेकर यह कहते हुए रसीद थी कि हैदराबाद में आपके पहुंचाने पर सामान वहीं मिलेगा, लेकिन यहां सामान नहीं मिला। डीएम की पत्नी ने एक सप्ताह पूर्व हुई इस घटना को लेकर सिविल लाइंस कोतवाली में धोखाधड़ी कर अमानत में खयामत का केस दर्ज कराया है। इसमें एयर इंडिया कंपनी और एयरपोर्ट के कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया। सिविल लाइंस कोतवाली में दी गई तहरीर में पुलिस डीएम मानवेन्द्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह ने बताया कि बीती 28 जनवरी को वह हैदराबाद जा रही थी। इसके लिए सुबह 11.10 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टारमिनल 3 पर एयर इंडिया कंपनी की हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट पकड़नी थी। मंजू सिंह के कथन अनुसार बोर्डिंग के समय फ्लाइट के बाहर एयर इंडिया कंपनी या एयरपोर्ट से संबंधित कर्मचारियों ने कहा कि आपके पास जो बैंग है उसे दे दीजिए यह सामान इसी फ्लाइट के कारगो से गंतव्य तक पहुंच दिया जाएगा। बैंग में लगभग 15 लाख रुपए कीमत के गहने नघदी और अन्य सामान था। बैंग लेने वालों ने डीएम की पत्नी को एक रसीद भी दी। रसीद लेकर वह फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठ गई। जिसके बाद फ्लाइट में हैदराबाद के लिए उड़ान भर ली। आरोप है उन्होंने यहां कर्मचारियों से सामान मांगा तो उन्होंने कहा एयरपोर्ट की बेल्ट संख्या 57 बी पर आपका सामान आएगा। इस पर उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों से शिकायत की। इसके बाद कर्मचारियों ने रसीद देकर कहा कि सामान मिलने पर आपको जानकारी दे दी जाएगी। लेकिन एक हफ्ते के बाद भी उधका सामान नहीं मिला।जब वह एयरपोर्ट पर सामान लेने पहुंची तो उन्हें इधर उधर भटकना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हैदराबाद एयरपोर्ट तक पहुंच गई है। वहीं डीएम मानवेन्द्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मंजू सिंह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैदराबाद फ्लाइट के जरिए गई थी। लेकिन एयर इंडिया कंपनी की फ्लाइट में उनका बैंग गायब हो गया। जिसके 15 लाख के गहनों सहित नगदी भी थी।इस मामले पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -