क्रब से निकाली लाश पुलिस कर्मी बेगुनाह और सामने आया कातिल – शीरी हत्याकांड

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीती 13 अप्रैल को एक लड़की की शीरी की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी,इस मामले में हत्यारोपियों ने मृतक शीरी के दादा और दादी को गुमराह कर लाश को कब्र में दफ़न करवा दिया था, शीरी नेपाल में मजदूरी कर अपने माता-पिता के पास जब उत्तर प्रदेश के पीलीभीत वापस लौटा तो बेटे की हत्या का आरोप लगाया, पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि शीरी अपने मोबाइल फोन से अपनी एक सहेली के प्रेमी से बातचीत करती थी,वह उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही है, पुलिस ने शीरी की सहेली और पुलिस कर्मी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, पुलिस कर्मी इस वक्त उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में नियुक्त हैं।

जांच पड़ताल के दौरान जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस महकमे ने शीरी के क्रब में दफनाए जा चुके शव को करीब 23 दिन बाद दो गज जमीन से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शीरी की गला घोटकर हत्या की गई थी, जिसके बाद जो राज सामने आएं वो बेहद चौंकाने वाले हैं, मालूम हुआ कि शीरी की हत्या का आरोप जिस पुलिस कर्मी लगा था वह गुनाहगार नहीं तू,शीरी की पुलिस कर्मी नहीं बल्कि गांव के ही रहने वाले मोहम्मद साहिम के नाम व्यक्ति ने की थी, पुलिस ने बिना किसी देर हत्या में शामिल मोहम्मद साहिम को गिरफतार कर लिया है।

पुलिस को पता चला कि शीरी और साहिम का करीब 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था,यह पूरा मामला जहानाबाद क्षेत्र के गांव का है, गांव में रहने वाली शीरी की दो करीबी सहेलियां परेवा वैश्य चौकी पर नियुक्त मौजूदा वक्त में मुरादाबाद पुलिस में नियुक्त सिपाही राजकुमार से मोबाइल फोन पर बातचीत करती थी, सहेलियां शीरी के मोबाइल फोन से ही उक्त पुलिस कर्मी से बात किया करती थी, लड़कियां गांव के ही रहने वाले मोहम्मद साहिम की मदद से पुलिस कर्मी के संपर्क में आई थी, जानकारी दी गई है कि शीरी और साहिम के बीच इश्क परवान चढ़ने लगा था, पुलिस पूछताछ में साहिम ने पुलिस को बताया कि बीते चार सालों से उसका शीरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था,ईद की अगली रात करीब 11 बजे उसे शीरी ने मुलाकात के लिए अपने घर बुलाया था,साहिम सही वक्त से पहले वहां पहुंच गया और देखा शीरी के घर से दो युवक बाहर निकल रहे थे,जब साहिम ने शीरी से उनके बारे में जानकारी मांगी तो शीरी ने उसे कुछ नहीं बताया,इस पर साहिम गुस्से से लाल पीली हो गया और उसने गुस्से में आकर शीरी का गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

सिपाही और सहेली के आपत्तिजनक तस्वीरें शीरी के मोबाइल फोन में मिली

शीरी गांव में अपने दादा दादी के साथ रहती थी, हत्या करने के बाद साहिम ने उसके दादा दादी को गुमराह कर उसकी लाश को कब्र में दफ़न कर दिया,शीरी की मां ने पुलिस कर्मी राजकुमार पर शीरी की हत्या करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद शीरी की लाश क्रब में बाहर निकाली गई और असली हत्यारे का चेहरा सामने आ गया,, हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पुलिस कर्मी राजकुमार को क्लीन चिट दे दी है, वहीं शीरी की मां का कहना है कि उन्होंने शीरी के मोबाइल फोन में पुलिस कर्मी राजकुमार और उसकी सहेली के बेहद आपत्तिजनक फोटो और वीडियो और चैटिंग मिली,इस पर उन्हें सिपाही पर अपनी बेटी शीरी की हत्या करने का शक हुआ था।


ख़बर शेयर करे -