Delhi Crime News -एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ी नाइजीरियाई नागरिक की शातिर दिमाग चाल,4 करोड़ के सोने के साथ पकड़ा

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

क्राइम ब्यूरो दिल्ली – दिल्ली कस्टम विभाग की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है, कस्टम ने एक विदेशी यात्री को इस मामले में गिरफ़्तार किया है,इस विदेशी यात्री के पास से सोने के करोड़ों रुपए के बिस्कुट बरामद किए हैं,यह विदेशी हवाई यात्री मस्कट से सोने की तस्करी कर दिल्ली के टर्मिनल 3 तक पहुंचा गया था, जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन सात किलो ग्राम से ज्यादा बताया गया है।

मस्कट से आए हवाई यात्री के पास से कुल 7147 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं, जिनकी बाजारु कीमत 4 करोड़ 34 लाख रुपए बताई गई है, कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मस्कट से दिल्ली तक आए एक नाइजीरियन हवाई यात्री को कस्टम की टीम ने संदेह के आधार पर जांच के लिए उस वक्त रोका जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था।

मैनुअल जांच में मिलें सोने के बिस्कुट जांच कर्मी को स्कैनिंग मशीन में लगेज के अंदर संदिग्ध चीज नजर आईं जिसके बाद मैनुअल तलाशी के लिए यात्रा को रोका गया,जब संदिग्ध यात्री के लगेज की गहराई से जांच की गई तो लगेज में बड़ी ही चालाकी के साथ छिपा कर रखे गए सोने के बिस्कुट बरामद किए गए।

सोने को जब्त कर हवाई यात्री को किया गया गिरफ्तार

यात्री के लगेज से 4 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक के 7147 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गए,जिसे कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत सोना जब्त कर लिया, इस मामले में कस्टम की टीम ने तस्करी के आरोप में यात्री के खिलाफ सेक्शन 104 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में आगे की जांच चल रही है, आरोपी की पहचान का खुलासा अभी नहीं किया गया है।


ख़बर शेयर करे -