रामपुर – रामपुर पुलिस का एक सिपाही नशे में चूर होकर बाइक पर सवार था, उसके पीछे उसका एक साथी भी बैठा था, इसी दौरान रामपुर जिला कारागार रोड़ पर नशें में चूर पुलिस कर्मी ने बाइक वहां से गुजर रही एक एक टुक टुक में दे मारी, राहगीरों की मानें तो इसमें गलती नशे में धुत्त पुलिस कर्मी की थी, लेकिन वर्दी धारी पुलिस कर्मी टुक टुक चालक पर रौब गालिब करने लगा, बताया जा रहा है मौके पर पहुंचे कुछ पुलिस कर्मी नशे में चूर पुलिस कर्मी और उसके साथी को लेकर रफूचक्कर हो गए। देखिए वीडियो।
संवाददाता- मो० तौसीफ अहमद की रिपोर्ट