फेसबुक पर हुई दोस्ती फिर दिल्ली से देहरादून दोस्त के घर पहुंचा दोस्त के घर में ही डाला डाका ऐसे हुआ पर्दाफाश

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

देहरादून – फेसबुक पर हुई दोस्ती एक दोस्त को इस कदर भारी पड़ गई की उसके दोस्त ने उसके घर में डकैती को अंजाम दे दिया, दोस्त से मिलने देहरादून पहुंचा दिल्ली का एक युवक उसकी स्कूटी लेकर ही नौ दो ग्यारह हो गया, पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले तो एक युवक स्कूटी चोरी करते केमरो में कैद हो गया,जिसे पकड़ने के लिए जाखन पुलिस चौकी प्रभारी विकेन्द् कुमार के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली जा पहुंची, जहां आरोपी को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी राजपुरा पीडी भट्ट के मुताबिक 4 चार मार्च को भूमिका के रहने वाले सिनोला राजपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने घर से उनकी स्कूटी चोरी कर ली, पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक स्कूटी चोरी करते दिखाई दिया, जिसकी फुजेट भूमिका को दिखाईं गई।

चोरी की स्कूटी हुई बरामद

इस पर उन्होंने आरोपी की पहचान हिमांशु पांचाल निवासी अंबेडकर नगर हैदरपुर थाना शालीमार बाग जनपद नार्थ वेस्ट दिल्ली के तौर पर की, आरोपी को पकड़ने के लिए जाखन पुलिस चौकी प्रभारी विकेन्द् कुमार के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली रवाना की गई, जहां शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपी को दिल्ली से चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया ‌।

जहां मालूम हुआ कि भूमिका के बेटे की दोस्ती हिमांशु से फेसबुक के जरिए से हुई थी, घटना वाले दिन हिमांशु उनके बेटे से मिलने देहरादून स्थित उनके घर आया था, मौका पाकर उसने घर से स्कूटी की चाबी चोरी कर ली,जब घर पर सभी सो रहे थे उसने स्कूटी को बिना स्टार्ट किए बाहर निकाला और फिर दिल्ली ले गया, स्कूटी को वह बेचने की जुगत में था।


ख़बर शेयर करे -