हैलो,,सामान तैयार है, मिलिए कोड वर्ड हसीना से, रंग रूप ढंग देखकर पुलिस भी रह गई दंग

ख़बर शेयर करे -

बिहार – बिहार राज्य में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू है, जिसके शराब तस्कर अजीबो-गरीब जुगाड भिड़ा रहे हैं,पर पुलिस की सतर्कता से यह जुगाड़ू तस्कर शिकंजे में भी फंस जाते हैं, बिहार के मुजफ्फरनगर जिले में एक नया मामला सामने आया है, जहां एक शातिर दिमाग महिला अपने ग्राहकों को फोन करती थी और फोन पर बोलती है हैलो सर,,,आपका सामान तैयार है,, आपको कब माल चाहिए? लेकिन महिला जिस सामान की बात अपने ग्राहक के साथ कर रही थी,

वह सामान कुछ और नहीं बल्कि शराब थी,यह मामला सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया है, मुज्जफरपुर जिले के मिठनपुरा थाना की पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाली एक हसीना को शिकंजे में लिया है,यह युवती किसी फिल्मी अंदाज में लोगों के घरों पर दहेज में मिली लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती थी, शराब डिलीवरी करने के लिए उसने अलग ही तौर तरीक़ा अपनाया हुआ था,

गोपनीय सूचना पर पुलिस ने इस हसीना को गिरफतार कर वहीं मिठनपुरा थाने की पुलिस को लंबे समय से गुप्त सूचना मिल रही थी कि एक शातिर दिमाग हसीना अपने पति के साथ मिलकर अपनी लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती है, जिसके बाद पुलिस ने गज़ब का जाल बिछाया और खुद ग्राहक बनकर कोड वर्ड में शराब मंगाई, लड़की जैसे ही शराब डिलीवरी करने के लिए मिठनपुरा पहुंची, पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को धर दबोचा,कार की तलाशी में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई हैं,

परवीन बांबी की कापी कर रही थी हसीना, पुलिस ने बताया कि यह तस्कर मियां बीवी हु-ब-हू परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन की एक फिल्म की नकल कर रहे थे, जिसमें परवीन बॉबी गर्भवती होने का ढोंग रचा कर शराब की तस्करी करती थी, इसी तरह ये दोनों पति-पत्नी अपनी कार से लंबे समय से शराब की तस्करी किया करते थे।

See also  Hello world!

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -