यहाँ बीच सड़क पर युवक ने काटी अपनी ही गर्दन,परिजनों ने थाने के बाहर किया बवाल

ख़बर शेयर करे -

उत्तर प्रदेश – उत्तरप्रदेश की ताजनगरी से एक सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया है। मिली ख़बर के मुताबिक ताजनगरी मे एक युवक ने बीच सड़क पर धारदार हथियार से अपनी ही गर्दन काट ली। जब युवक का लहूलुहान हुआ तो आस पास के लोगो में भय का माहौल बन गया। दरअसल मामला कुछ इस प्राकार है कि उत्तरप्रदेश की ताजनगरी आगरा के अछनेरा के गांव मांगरौल जाट में शराब ठेके पर लेनदेन के विवाद में युवक ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन लहूलुहान कर ली। बताया जा रहा है कि जिसके बाद युवक ने ठेका कर्मचारियों पर गर्दन काटने का आरोप लगाया।वहीं युवक के परिजनों ने युवक को लहूलुहान देख कर थाने के बहार हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं पुलिस ने घायल युवक को SN अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। मिली जानकारी के मुताबिक मांगरौल जाट निवासी विष्णु पुत्र केदार मजदूरी करता है। आसपास के लोगों ने जानकरी देते हुए बताया कि रात करीब 9 बजे वह 500 रुपये लेकर अंग्रेजी शराब के ठेके पर शराब खरीदने गया था। वहां रुपये के लेनदेन में कर्मचारी से विवाद हो गया। वहीं जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक ने विवाद के बाद खुद ही धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर प्रहार किए, जिससे लहूलुहान हो गया। सीसीटीवी फुटेज में भी यह घटना कैद हो गई। युवक ने ठेके वालों पर हमले का आरोप लगाया तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। परिजन घायल युवक को लेकर थाने पहुंचे, वहां पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भिजवाया। इसके बाद घटना की जांच की। सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस का कहना है कि युवक ने अपनी गर्दन पर खुद ही प्रहार किए हैं। जांच की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -