यहाँ होली पर गले मिलने से मना किया तो झोंक दिया फायर,भाजपा नेता और दोस्त – देखें वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करे -

उत्तर प्रदेश – रंगों और खुशियों का त्योहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रेम और स्नेह के त्योहार होली पर पिचकारी से रंग बौछारने के बजाय एक युवक के तमंचे से गोली निकल गई, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। गले मिलने से मना करने पर गुस्साए युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी है।

गोली लगने से बिजली कर्मी और भाजपा बूथ अध्यक्ष घायल हो गए हैं। बिजली कर्मी की जांघ और भाजपा नेता के सिर में चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कटघर थाना क्षेत्र के वीर शाह हजारी में होली खेलकर घर आए पंकज गुप्ता के बेटे अक्षय गुप्ता को मोहल्ले के चार युवकों ने घर से बाहर बुलाया।

इसी बीच मोहल्ले का अभिषेक तमंचे से फायर करता हुआ आया। गोली घर के बाहर खड़े अक्षय की जांघ में जा लगी। बताया जाता है कि अभिषेक उर्फ ​​छोटू होली पर भाजपा बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य पुत्र राम गोपाल आर्य से मिलने आया था। संजय ने उससे गले मिलने से मना कर दिया। इस पर अभिषेक घर गया और तमंचे से फायरिंग करता हुआ वापस आया। अक्षय को गोली लगने के बाद संजय ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन अभिषेक ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिया।

स्थानीय लोगो ने बताया कि दोनों को घायल करने के बाद अभिषेक तमंचा लहराते हुए भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर कटघर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अक्षय को घर से बुलाकर लाया गया था और वे आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच कुछ बात हुई और अक्षय पर गोली चला दी गई।


ख़बर शेयर करे -