उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली बाजार महुआबारी गांव से एक दिल देहला देने ख़बर प्राप्त हुई है। आपको बता दे यह ख़बर एक दिल देहला देने वाली घटना है। प्राप्त ख़बर के मुताबिक देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली बाजार महुआबारी गांव में मंगलवार की रात एक बेटी ने कुल्हाड़ी से अपने बुजुर्ग पिता की बेदर्दी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में पिता के बाधक बनने पर युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
प्रेमी के साथ कई बार देख लेने के बाद उदयभान अपनी बेटी पर लगातार नजर रखते आ रहे थे। उन्होंने सख्त हिदायत भी दे रखी थी। इधर प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे पिता को रास्ते से हटाने की योजना दीपाली ने बना डाली। उसने अपने प्रेमी को घर में बुलाया।
इसके बाद अपने कमरे में मौजूद पिता के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। पहला वार कुल्हाड़ी से उसके प्रेमी ने किया। जब उसके पिता लहूलुहान हालत में बिस्तर पर गिर गए तो दूसरा वार कुल्हाड़ी से दीपाली ने कर दिया। कुछ ही देर में उदयभान की मौत हो गई।
इसके बाद प्रेमी को घर से भगा दिया। अपना खून से सना हुआ कपड़ा और कुल्हाड़ी छिपा दी। इसके बाद घटना को दूसरा रूप देने के लिए शोर मचाने लगी।
शोर सुन मौके पर मौजूद परिवार के अन्य सदस्य आ गए।
दीपाली ने बताया चार लोग पिता को लहूलुहान हालत में लाकर कमरे में बिस्तर पर लेटाकर फरार हो गए। इसके बाद उसके चाचा ने पुलिस को तहरीर देते हुए चार को नामजद किया।
उदयभान के छोटे भाई धर्मेंद्र यादव ने तहरीर देकर शहर के अबुबकर नगर निवासी प्रदीप वर्मा पुत्र हीरालाल वर्मा, निहाल, बरियारपुर के बगहा मठिया निवासी मृत्युंजय सिंह व गांव निवासी तालिब पुत्र अली अहमद को नामजद अभियुक्त बनाया।
इसके बाद एसपी विक्रांत वीर ने घटना का जायजा लेने के बाद घटना के खुलासे और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया। एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम, एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस घटना के खुलासे में जुट गए।
जांच के दौरान परिजनों की हर हरकत पर पुलिस अपनी पैनी नजर जमाए हुए थी। पुलिस ने घटना के समय घर में मौजूद उसकी पुत्री दीपाली से पूछताछ की। पहले दीपाली ने पुलिस टीम को इधर-उधर घुमाया। इसके बाद सबूतों के आधार पर पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो वह टूट गई।
कुल्हाड़ी और दीपाली का खून से सना कपड़ा बरामद
उसने पूरी घटनाक्रम पुलिस के सामने खोलकर रख दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और दीपाली का खून से सना कपड़ा बरामद कर लिया। दोनों से पूछताछ करते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
खुलासा होने पर परिजन भी दंग
प्रेमी के साथ मिलकर पिता को मौत की नींद सुलाने वाली दीपाली के कहे अनुसार परिजन चल रहे थे। परिजनों को उसकी इस कारगुजारी के बारे में भनक तक नहीं लगी थी। वह बस उसकी सुन रहे थे। इधर दीपाली भी अपने चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं दिखी।
चार घंटे तक कोतवाली में डटे रहे एसपी
एक के बाद एक मंगलवार की रात में एक युवक व एक बुजुर्ग की हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी विक्रांत वीर ने दोनों घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों घटना के पटाक्षेप के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया। फिर कोतवाली में आकर बैठ गए। एसपी कोतवाली में करीब चार घंटे तक बैठे रहे।
उनके निर्देशन में सीओ के साथ गठित पुलिस टीम अपना काम करती रही। उदयभान हत्याकांड के खुलासा में जुटी पुलिस टीम ने नामजद चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद परिजनों की हरकत पर नजर रखने लगे। इसके बाद सर्विलांस की टीम ने परिजनों के नंबरों को ट्रेस किया तो घटना के समय एक अनजान नंबर उनके घर में मिला।
यही नहीं उस नंबर से उसकी बेटी दीपाली की लगातार बातें हुई मिली। पुलिस ने नंबर खंगाला तो वह मुराडीह निवासी विशेष कुमार गौंड़ पुत्र त्रिलोकी गौंड़ का मिला। इसके बाद दीपाली से पूछताछ की तो वह उसका प्रेमी निकला। उसने पूरी घटना खोल कर रख दी।

