एम सलीम खान ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के महानगर मुरादाबाद में दो शातिर युवतियों ने एक दुकानदार को गच्चा देकर दो महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया,जब दुकानदार ने दुकान में मौजूद मोबफोनो की गिनती की तो सारा माजरा समझ में आया, जिसके बाद दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाली गई तो मोबाइल फोन की चोरी की घटना कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है।
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के बड़े बाजार में यश अग्रवाल मोबाइल फोन की दुकान चलाते हैं,यश की दुकान पर आज सुबह करीब साढ़े बारह बजे एक युवती आई और उसने मोबाइल फोन दिखाने की बात कही, दुकान पर काम करने वाले युवक ने उसे बहुत से कीमती मोबाइल फोन दिखाने शुरू कर दिए, इसी बीच एक और युवती दुकान पर पहुंची और उसने भी मोबाइल फोन देखने शुरू कर दिए, पहली युवती ने सैलमेन को बातों में उलझाए रखा, इसी दौरान दूसरी युवती ने दो कीमती मोबाइल फोन अपने बैग में आंख बचाते हुए रख लिए और वहां से चलीं गईं, पहली युवती उसके जाते ही वहा से चली गई,जब सैलमैन ने मोबाइल फोन की गिनती की तो दो मोबाइल फोन गायब थे, जिसकी जानकारी दुकान मालिक यश अग्रवाल को दी गई, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार मामला दर्ज कर आरोपी युवतियों की खोजबीन शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि अक्सर भीड़ का फायदा उठाकर शातिर किस्म की युवतियां इस तरह मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर देती है, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।