यहाँ एसटीएफ के हैड कांस्टेबल ने दरोगा की पहनी वर्दी, फिर लोगों किया रोब ग़ालिब

ख़बर शेयर करे -

सोशल मीडिया पर दारोगा की वर्दी पहने हुए फोटो हुआ वायरल मामले की तप्तीश शुरू

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एस टी एफ के हेड कांस्टेबल ने दरोगा की वर्दी पहनकर घूमता रहा, दरोगा की वर्दी पहनकर इन जनाब ने आम लोगों पर जमकर अपना रोब ग़ालिब किया,आम जनता को वर्दी की सनक में जमकर हड़काया भी, जिसकी शिकायत आला पुलिस अधिकारियों तक जा पहुंची, इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए से दरोगा की वर्दी में दीवाना जी का फोटो भी पुलिस महकमे तक भेज दिया गया,इब मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हेड कांस्टेबल बरेली में तैनात हैं कासगंज के सहावर गेट का रहने वाला मोहन वर्मा ने एडीजी जोन को शिकायत भेजी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि कासगंज का रहने वाला एक हेड कांस्टेबल बरेली एस टी एफ में नियुक्त हैं,वह हमेशा सार्वजनिक तौर पर दरोगा की वर्दी पहनकर बरेली से कासगंज के बीच चलने वाली ट्रेन में सफर करता है,रेल में वह स्वयं को दरोगा बताकर रोब ग़ालिब भी करता है,वह सफर कर रहे लोगों को झूठे मुकदमे में फंसकर जेल भेजने की धमकी भी देता है, और लोगों का उत्पीडन भी किया करता है।

शिकायती पत्र में जांच पड़ताल कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, इस मामले में कासगंज के पुलिस उपाधीक्षक और बरेली एस टी एफ के पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल कादिर ने बताया कि आरोपी की जांच की जा रही है, बेटे की बीमारी के चलते हेड कांस्टेबल छुट्टी पर हैं, उसके वापस आने पर उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

See also  तीन महीने पहले ब्याई नवविवाहित ने पुल से कूद कर मौत को गले लगाया उलझनों में उलझी रहस्य खुशखुदी की कहानी

ख़बर शेयर करे -