यहां ठग गैंग की सरगना लेडी डॉन को पुलिस ने किया गिरफतार,ठगी का अलग अंदाज, 5 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महानगर मुरादाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, मुरादाबाद की कटघर पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के पांच शातिर दिमाग सदस्यों को पर शिकंजा कसा है, मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह सफलता हासिल हुई है,अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि थाना कटघर पुलिस को पुलिस उपाधीक्षक कटघर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में बेहद बड़ी कामयाबी हासिल मिली है।

मुरादाबाद में कटघर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के साथ मिलकर एक अंतर-राज्य गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, जो लंबे समय से क्षेत्र में घूम कर आपरेट कर रहे था,ये गिरोह लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनता था,आठ म ई को सुबह करीब 10-11 बजे के बीच कटघर थाना क्षेत्र के रामगंगा पुल पर एक घटना की सूचना पुलिस को मिली थी।

जितेन्द्र नाम के व्यापारी को बनाया था ठगी का शिकार

जितेन्द्र उर्फ सोनू ने पुलिस को तहरीर दी थी, जितेन्द्र का हरियाणा में बैड का कारोबार है,इस गिरोह ने जितेन्द्र के साथ भी ठगी की जब वह एक दिन अपनी दुकान पर मौजूद था तो एक युवती रुद्राक्ष बेचने के बहाने उसकी दुकान पर पहुंची, और बातों-बातों में युवती ने बताया कि उसके पिता भी बैड बजाने का कारोबार करते हैं, और जितेन्द्र की दुकान का विजिटिंग कार्ड लें गयी, जिसके बाद कुछ दिन बीतने के बाद जितेन्द्र के पास उसी युवती का फोन आया, उसने फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि उसके पिता अपनी दुकान का सारा सामान बेच रहे हैं, जितेन्द्र ने सामान खरीदने की बात की तो युवती ने उसे मुरादाबाद बुलाया।

फोन डिटेल्स से मिली लोकेशन

जितेन्द्र जब मुरादाबाद आ गया,जब वहां पहुंचकर उसने युवती को फोन किया तो युवती ने उसे रामगंगा पुल के नजदीक बुलाया, जिसके बाद उससे कहा गया कि वह पुल के नीचे आ जाएं, वहां पहुंचकर युवती ने उसे अपनी चिकनी चूपडी बातों में फंसा लिया और उसे गुमराह करके उससे पैसे ले झटक लिए, जिसके बाद युवती मौके से नौ दो ग्यारह हो गई, घटना की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन में आई और युवती की फोन डिटेल्स खंगाली, फोन डिटेल्स खंगालने के बाद एस ओ जी टीम और कटघर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से काम करना शुरू दिया, घटना को अंजाम देने वाले पांच ठगो को गिरफतार कर लिया गया।

ठग गिरोह को मुरादाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने बताया कि एक गिरोह को गिरफतार किया गया है, जो मध्य प्रदेश का गैंग है, और ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं, मध्य प्रदेश का यह गिरोह ठगी की अलग-अलग वारदातों को अलग-अलग स्थानों पर डेरा डालकर रहता है,यह बहुत से लोग इस शातिर गिरोह के बेहद शातिराना अंदाज से लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे, इनमें इस गिरोह की सरगना एक महिला है जो गिरोह की प्रमुख मुखिया हैं, उसने अपना नाम पूजा बताया है।

जाली आधार कार्ड भी बरामद किया

पुलिस ने महिला सरगना के पास के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया,इस घटना के अन्य आरोपियों के पास से भी फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं, गिरोह की सरगना लेडी डान है उसका असली नाम जगदीशन है, इसका पति भी इनके साथ साजिश में शामिल था,पति के अलावा तीन अन्य लोग और भी है,यह सब एक ही जगह के निवासी हैं, पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और अलग-अलग नंबरों की दो दर्जन सिमे भी बरामद की है, जो ठगी करने में इस्तेमाल की जाती थी।

लेडी डान ने बताया अब तक दस दर्जन से अधिक ठगी की वारदातों को अलग-अलग स्थानों पर दिया अंजाम दिया

गिरोह की महिला सरगना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह अलग-अलग शहरों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है, महिला सरगना बेहद शातिर दिमाग है, जो भोले-भाले लोगों को अपने बातों के जल में फंसाकर उनके साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करती है, एसपी ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क बेहद बड़ा है, जो कई राज्यों में फ़ैला हुआ है, जिसके जांच पड़ताल की जा रही है।

ठगों के कब्जे से 64000 रुपए की नगदी बरामद की

मुरादाबाद के एसपी ने बताया कि ठगों की गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 64000 रुपए की नगदी बरामद की गई है, उन्होंने बताया कि इन ठगों के पास से बरामद फर्जी आधार कार्ड यह लोग होटलों में ठहरने के लिए बतौर आईडी कार्ड के रूप में इस्तेमाल किया करते थे, पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह में और भी महिलाएं शामिल हो सकती है, पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।


ख़बर शेयर करे -