उसकी तेज़ रफ़्तार पड़ गई धीमी, बस फिर आ गया पुलिस के संदेह में फिर क्या हुआ पढ़ें यह खबर

ख़बर शेयर करे -

अमरोहा उत्तर प्रदेश – बेहद तेज कदमों से वो अमरोहा रेलवे स्टेशन से बाहर बढ़ रहा था, आंखों पर चश्मा बदन पर महंगे कपड़े और हाथ में घड़ी और मोबाइल फोन, पैरों में बुडलैड के महंगे जूते पहने हुए एक युवक अमरोहा रेलवे स्टेशन पर रेल से नीचे उतरा तो उसके चेहरे पर हल्की सी घबराहट साफ दिख रही थी, उसके कंधे पर एक बैंग लटका हुआ था,जिसे बार बार वो देखता और संभलता, शायद उसे संदेह हो रहा था कि कोई उसका पीछा कर रहा है,

युवक जैसे ही स्टेशन से बाहर आया तो सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर रफ्तार पर जैसे ब्रैक लग गये हो, जिसके बाद युवक ने फिर हिम्मत जुटाई और आगे कदम बढ़ाए, जैसे ही युवक गेट के अंतिम झोर पहुंचा तो उसने चारों तरफ निगाह दौड़ाई सब कुछ ठीक था, जिसके बाद वह आगे बढ़ते हुए बाहर निकलने वाला ही था, कि जब ही एक आवाज ने उसके बदन का सारा खून चूस लिया हो, उसने पलट कर देखा तो एक पुलिस कर्मी दिखाई दिया, जिसने उसे रोकने को कहा, युवक तुरंत रुक गया, जिसके बाद पुलिस कर्मी उसके नजदीक आ गया और उसने पूछा कि तुम इतना घबराएं हुएं क्यों हो,जिस पर युवक ने अपने सूखे हलक से बमुश्किल आवाज निकली जी नहीं तो आपको ऐसा किस लिए लग रहा है, पुलिस कर्मी लंबे समय से इस युवक पर निगाहें जमाएं उसके हाव भाव को ताड़ रहा था, जिससे उसे संदेह हो गया था, सिपाही ने पूछा कहां से आ रहे हो,जी मैं दिल्ली से, बैंग में क्या है,सर कुछ कपड़े है, तो इसे लेकर परेशान क्यों हो वो सर चोर उचक्के रेलवे स्टेशन पर चोरी करते हैं इसलिए संभल कर रखा है,इतने में सिपाही को उपनिरीक्षक रणबीर सिंह ने आवाज लगाई तो उसने कहा कि अभी आया साहब इसी बीच रणबीर सिंह भी चहल-कदमी करते हुए युवक के पास आ पहुंचे और उन्होंने कहा क्या बात है,सारा माजरा जब सिपाही ने उन्हें बताया तो उनका दिमाग भी ठनका और उन्होंने सिपाही से कहा कि इसके बैंग की तलाशी ले लो और इसे जानें दो,यह सुनते ही युवक के मथे पर पसीना आ गया, वो हर चंद सफाई देना लगा,इस बात ने पुलिस का संदेह ओर भी मजबूत कर दिया,

जब सिपाही ने युवक के बैंग की तलाशी ली तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई, उसके होश उड़ गए, आवाज़ बाहर नहीं आ रही थी, जिसके बाद खुद को संभलते हुए उसने कहा कि साहब यह देखो क्या है, उपनिरीक्षक ने जब बैग के अंदर झांका तो वो भी सकते में आ गए, दरअसल बैग में स्मैक की बड़ी खेप थी,जिसे बाखूबी कपड़ों में छिपा कर रखा गया था, उसके ऊपर से दो कम्बल रखें गए थे, जिसके बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर वहां से चलीं गईं, लेकिन पुलिस ने युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी, उपनिरीक्षक ने कहा कि यह मामला उच्च अधिकारियों के स्तर का है, जिसका खुलासा किया जाएगा।

संवाददाता-एम सलीम खान/ विजय कुमार आजाद की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -