छत्तीसगढ के बीजापुर में पत्रकार की निर्मम तरीके से हत्या शव को सेप्टिक टैंक में छुपा कर उसके ऊपर बिछा दी कंक्रीट पढ़ें दिल दहला देने वाली खबर

ख़बर शेयर करे -

छत्तीसगढ़ – (एम सलीम खान ब्यूरो) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक पत्रकार को मौत के घाट उतारने की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, हत्यारोपियों ने पत्रकार की हत्या कर उसके शव को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया और उसके ऊपर कंक्रीट बिछा दी जिससे उसके हत्या का राज किसी को पता न चल सके।

पुलिस ने जेसीबी मशीन चलवा कर पत्रकार की लाश बाहर निकलवाईं, खबर के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था, इस हत्याकांड के पीछे ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर का सगा भाई रितेश के शामिल होने का शक जताया जा रहा है बीजापुर में बीते दो दिनों से गुमशुदा स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है।

मुकेश की हत्या की गई है और उसकी लाश को स्थानीय सरकारी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर के यार्ड में मौजूद सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया है, पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार के भाई रितेश नये साल के शुरुआती दिन एक षड्यंत्र के तहत मुकेश को अपने यार्ड में नये साल की पार्टी का बहाना कर अपने साथ ले गया था।

जिसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पत्रकार मुकेश के सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसके बाद मुकेश के शरीर पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, हत्या करने के बाद पत्रकार मुकेश की लाश को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया और उसके ऊपर कंक्रीट बिछा दी गई, मुकेश की हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय पत्रकारों में ग़ुस्सा उत्पन्न हो गया।

और मीडिया के दबाव में आने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर के यार्ड में दबिश देकर लाश की खोजबीन शुरू कर दी, पुलिस ने यार्ड में नयी कंक्रीट बिछी देखी तो पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन से कंक्रीट की खुदाई करवाई तो वहां से सेप्टिक टैंक का ढक्कन हटा पाया जिसके बाद सेप्टिक टैंक में दो लोगों को नीचे भेजा गया जहां से पत्रकार मुकेश की लाश लहुलूहान स्थिति में मिली मुकेश के शरीर को बुरी तरह तोड़ा गया ।

उसके शरीर की बहुत सी हड्डियों को भी कुल्हाड़ी से तोड़ दिया गया था पुलिस ने मुकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मुकेश का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद परिजनों ने आज मसलन शनिवार 4 जनवरी को उसके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी है, इस जघन्य हत्याकांड से पत्रकारों में ग़ुस्सा उत्पन्न हो गया है।

जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस जघन्य हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए पत्रकार मुकेश की हत्या पर गहरा दुख जताते हुए बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, बीजापुर के एक वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि मुकेश की हत्या में ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर और उसके भाई रितेश की भूमिका संदिग्ध है इस मामले में संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन आरोपी के भाईयों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है उन्होंने कहा कि पत्रकार मुकेश की हत्या एक सोची-समझी साज़िश है।

एक जनवरी को मुकेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी थी उसी दिन ठेकेदार रितेश ने उसे फोन किया और नये साल की पार्टी का न्योता दिया और अपने यार्ड में आने को कहा इससे पहले रितेश ने मुकेश को बस स्टैंड के पीछे चट्टान पारा पर बुलाकर उसे नये साल की पार्टी की रुपरेखा बताईं थी, हत्या स्थल को ऐसा रुप दे दिया गया था जैसे यहां कुछ हुआ ही नहीं हो, मुकेश के माथे पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था सिर पर गहरी चोटे आई है सर और सीने पर धारदार हथियार से बहुत से वार किया गये है,, बस्तर के मीडिया कर्मियों का कहना है कि ठेकेदार और इस हत्याकांड से जुड़े सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और ठेकेदार द्वारा जो भी वैध और अवैध निर्माण कार्य किए गए हैं।

उन्हें भी ध्वस्त किया जाए अपर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव का कथन है कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा हत्यारोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुकेश और ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर के बीच किसी खबर को प्राकशित करने को लेकर विवाद चल रहा था और मुकेश ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री को लेकर जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत ठेकेदार द्वारा किए गए कार्यों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा था, बताया जा रहा है कि मुकेश और ठेकेदार के बीच इससे पहले भी कई बार विवाद हुआ था लेकिन स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझने कर शांत करा दिया था।


ख़बर शेयर करे -