हत्या के मामले मे पूर्व विधायक के प्रतिनिधि को आजीवन करावास की सज़ा 1 लाख का जुर्माना…….

ख़बर शेयर करे -

रामपुर – जिला एवं सत्र न्यायालय ने हत्या के एक मामले में किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के प्रतिनिधि उत्पल दीक्षित को उम् क़ैद की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। रामपुर उत्तर प्रदेश की जिला एवं सत्र न्यायालय ने करीब आठ वर्ष पूर्व जनपद रामपुर की सीमा में बने अर्क होटल में एक विवाह समारोह में डीजे पर विधायक प्रतिनिधि उत्पल दीक्षित अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।जब युवक को अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उत्पल दीक्षित पर हत्या का मामला चला। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई की जिसमें अभियोजन पक्ष ने क ई गवाह पेश किए। जिसके बाद आरोप सिद्ध हो गया। जिसके बाद न्यायधीश ने विधायक प्रतिनिधि उत्पल दीक्षित को आजीवन करावास की सजा और एक लाख रुपए जुर्माना से दंडित किया है। जिसके बाद दीक्षित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दीक्षित रुद्रपुर की एक पाश कालोनी के रहने वाले हैं।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -