उत्तर प्रदेश – यूपी के झांसी में पानी देने वाला हैंडपंप शराब उगलने लगा,जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए,जब मामले की गहनता से जांच पड़ताल की गई तो पूरा मामला समझ में आ गया, जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक्शन लेते मौके से दो महिला शराब तस्करों को गिरफतार कर लिया, जिनके खिलाफ शराब बनाने और तस्करी का आरोप है, वहीं फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही हैं।
दरअसल अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम झासी के मेठ तहसील के परगोना कबूतरा डेरे पहुंची थी, जहां उन्हें एक हैंडपंप नल दिखाई दिया हैरानी जब हुईं जब हैंडपंप चलते ही उसमें से पानी की जगह शराब निकलने लगी, ये माजरा देख पुलिस कर्मियों भी चौंक पड़े,
जबकि अब तक बारीकी से जांच की गई तो मालूम हुआ कि हैंडपंप के नीचे शराब के डार्म रखें है,उसी डृम से हैंडपंप के जरिए शराब को निकाला जा रहा था, पुलिस से बचने के लिए ये जुगाड भिड़ाया गया था, पुलिस के अधिकारी भी इस जुगत को देखकर हैरत में पड़ गए,
शराब को जमीन से 10 फूट गढ्ढे में डृम में रखा गया था, इसके लिए दस फूट पाईप भी हैंडपंप से कनैक्शन कर लागया गया था,जब कोई ग्राहक आता तो उसे बोतल में हैंडपंप से पानी के बहाने शराब की तस्करी की जा रही थी,आम लोग भी इस हैंडपंप को पानी देने वाला साधारण हैंडपंप समझ रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने भंडाफोड़ किया तो सब हैरान रह गए।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट