यूपी – बागपत में हरियाणा बार्डर की निवाडा पुलिस चौकी ने चैकिंग के दौरान कार से पकड़ी डेढ़ करोड़ की रकम

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक की रिपोर्ट 

लोकसभा चुनावों को लेकर हर राज्य में पुलिस आदर्श आचार संहिता के चलते कड़ी निगरानी रख रही है,आल पुलिस अधिकारियों के आदेश पर पुलिस हर मोड़ पर मोर्चा संभाले हुए हैं, इसी दौरान बागपत में हरियाणा बार्डर की निवाडा पुलिस चौकी ने संघन चैकिंग के दौरान पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने कार से डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए हैं,जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है, और मेरठ की आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया गया, आयकर महकमे की टीम रुपयों को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इस मामले में बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद जनपद में फ्लाइंग स्क्वॉयड की 28 टीमों को सक्रिय किया गया है,यह सबसे अधिक हरियाणा बार्डर के साथ ही अन्य जनपदों की सीमाओं पर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है।

डीएम के मुताबिक निवाडा पुलिस चौकी पर सोमवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे स्क्वायड टीम के अलावा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम भी चैकिंग अभियान में लगी हुई थी, इसी बीच हरियाणा की ओर से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया, जिसकी चेकिंग करने पर नोटों के बंडल से भरा बोरा मिला, टीम ने बोरे को कब्जे में ले लिया।

उन्होंने कहा कि अगर जांच के दौरान रुपए से संबंधित सही जानकारी और दस्तावेज नहीं देते हैं तो इसमें आचार संहिता उल्लंघन के साथ ही कालाधन रखने की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी, वहीं अनिल कुमार के मुताबिक वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं और वह शामली में एक जमीन खरीदने व बेचने का काम किया करते हैं।


ख़बर शेयर करे -