बिजनौर जिले के एसपी के आदेश पर एक धर्म विशेष की महिलाओं और युवक पर जबरन रंग लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

मोहम्मद तौसीफ अहमद/एम सलीम खान

उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के धामपुर में हुई एक घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने पुलिस उपाधीक्षक धामपुर को सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं, जिसके पुलिस ने एक युवक सहित दो नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल बिजनौर के धामपुर में मुस्लिम परिवार का दानिश और उसकी बुजुर्ग मां और बहन बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जिन्हें जबरन पकड़ कर रंग लगाते हुए पानी से नहला दिया गया, दानिश का कहना है कि रोज़े के हालत में अपनी रोजदार बहन और मां को डाक्टर के पास दवा दिलाने जा रहा था,यह मामला बीती 23 मार्च का है, इसी बीच सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हैं तीन लोगों ने जबरन उसे और उसकी बहन और मां पर पकड़ रंग लगा दिया और पानी से सराबोर कर दिया,यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इस तरह जबरन रंग लगाने और छेड़छाड़ की घटना पर लोगों ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए, वहीं यह वीडियो एसपी नीरज कुमार जादौन तक जा पहुंची, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सीओ धामपुर को मामले में सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए, वहीं उनके आदर्शों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया,अनन फनन में धामपुर पुलिस ने वीडियो में इस तरह की हरकत करने वाले युवाओं को चिन्हित करते हुए, सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी,यह मामला सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने चार को खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुलिस ने पीड़ित युवक और उसकी बहन और मां के बयान दर्ज भी किए, वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने इस मामले को लेकर तत्काल एक बयान जारी कर ऐसा करने वालों सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि होली और ईद का त्योहार आपसी सद्भाव भाईचारे के साथ मनाया जाए, उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हम इस खबर के साथ आपको एसपी नीरज कुमार जादौन का बयान और घटना से संबंधित वीडियो भी दिखा रहे।


ख़बर शेयर करे -