यहाँ पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर की पिटाई – पढ़े क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करे -

(एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा)

(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एस पी सिटी को सौंपी जांच)

(पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर की जाएगी विभागीय कार्यवाही -एस पी सिटी)

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पाकबड़ा इलाके में पुलिस कर्मियों को जबरन बंधक बनाकर पिटाई करने का मामला सामने आया है, पुलिस ने मामले में शामिल एक आरोपी महिला सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफतार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है,इस मामले में पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे अन्य आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन शुरू कर दी गई,नगला बलवीर ग्राम में बीते गुरुवार को अवैध शराब बरामद गई पुलिस टीम को कुछ शातिर लोगों ने जबरन उन्हें बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी थी, इस मामले में दो पुलिस कर्मी विक्रांत सिंह और परवीन को स्थानीय लोगों ने जबरन बंधक बनाकर उसकी निर्मम तरीके से पिटाई कर दी, पुलिस कर्मियों की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

इस घटनाक्रम में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया और आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कर किया था, थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुकदमे में पुलिस ने मकान मालिक बाबू सिंह, उसकी बेटी गुंजन सिंह और आयुष सिंह को गिरफतार कर लिया है, जिन्हें मा न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज के बाद अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले के अन्य आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा जाएगा,अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने इस मामले की जांच करेगे, पाकबड़ा में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है, दो पुलिस कर्मी बिना अपनी वर्दी के इलाके में दबिश देने के चले गए थे, पुलिस रूल के मुताबिक किसी भी छापेमारी या दबिश के दौरान पुलिस को वर्दी में होना जरूरी होता है।

वहीं इसके अलावा हमला किए जाने पर उप निरीक्षक और उनके साथ गयी पुलिस टीम के अन्य पुलिस कर्मियों ने दोनों पुलिस कर्मियों को अकेला छोड़ कर मौके से भाग खड़े हुए थे,इस अहम बिंदु पर भी लापरवाही बरती गई है, पाकबड़ा में 19 म ई को भी पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था।

इस तरह 11 दिन के भीतर दो बार पुलिस पर हमला किया गया है,इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करने के लिए एस पी सिटी को आदेश दिया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मौके से भागने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि साथी पुलिस कर्मियों को छोड़कर भाग जाने वाले सिपाहियों को भी चिन्हित करने के आदेश दिए गए हैं,एस पी सिटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, उन्होंने इस मामले को बेहद संजीदगी से लेते हुए मामले में जांच रिपोर्ट दो सप्ताह में तलब की है।


ख़बर शेयर करे -