लंदन में रहने वाली युवती की डिग्री पर प्रियंका यादव कर रही थी नौकरी, सालों बाद हुआ पर्दाफाश फिर पहुंची जेल- पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

मिर्जापुर – किसी ओर की डिग्री के आधार पर शिक्षक बनी कन्नौज की प्रियंका यादव उर्फ सोनी अब सलाखों के पीछे पहुंच गई है। पहाड़ी ब्लाक के राजकीय बालिका हाईस्कूल भरपुरा में उसने उर्दू की सहायक अध्यापिका के तौर पर अगस्त 2015 में नियुक्ति ली थी। जिस युवती की डिग्री पर उसने नौकरी हासिल की थी वह युवती अपने पति के साथ लंदन में रहतीं हैं। कन्नौज के अलमापुर थाना तालग्राम की रहने वाली प्रियंका यादव उर्फ सोनी ने बचने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन उसे राहत नहीं मिली। इसके बाद उसने मिर्जापुर जनपद न्यायालय के ए सीजेएम तृतीय की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दरअसल विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल से किसी ने शिकायत की थी कि उर्दू की अध्यापिका प्रियंका यादव ने किसी अन्य युवती की डिग्री पर नौकरी हासिल कर ली है। उसके आवेदन पत्र में कुछ प्रमाण पत्र भी फर्जी लगाएं गये है। जिसके बाद उन्होंने त्रि-स्तरीय कमेटी गठित कर जांच कराई। जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए उसके आधार पर पंडरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। 28 अगस्त 2015 अगस्त 2021 तक एलटी ग्रेड के रूप में वेतन के रूप में लिए गए सरकारी धन की वसूली के आदेश भी जारी किए गए हैं। उस पर 38,99 ,084 रुपए की वसूली है। कानूनी दाव पेंच का फायदा उठाते हुए प्रियंका यादव कूट रचनाकर फर्जी नौकरी हथियाने वाली प्रियंका लगातार बचती रही। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना ही पड़ा। प्रियंका यादव ने इस बीच अदालत की आंखों में भी धूल झोंकने का प्रयास किया। उसने जिला एवं सत्र न्यायालय में अफर जिला न्यायाधीश की अदालत में अंतरिम जमानत की अर्जी देकर जमानत देने की गुहार लगाते हुए खुद को गंभीर बीमार बताने हुए मेडिकल पेश किया। लेकिन अदालत को उस मेडिकल पर संदेह हुआ तो अदालत ने प्रियंका का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए जिला अस्पताल के तीन चिकित्सकों का पेनल गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी। लेकिन प्रियंका निर्धारित तिथि को जिला अस्पताल में नहीं पहुंची। प्रियंका ने ए सीजेएम तृतीय के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

 संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -