छत्तीसगढ़ बिलासपुर – अक्सर आपने एक कहावत सुनी होगी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ऐसा ही एक मामला झारखंड के बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल से सामने आया है, शिक्षा के मंदिर को एक जिम्मेदार टीचर ने मधुशाला बना डाला, जब उनकी इस कारतूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए टीचर संतोष कुमार केवट की स्कूल से छुट्टी पर दी, और घर बैठकर पैग पर पैग पीने की सलाह देते हुए उनकी नौकरी को ही खत्म कर दिया (सस्पेंड कर दिया), वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, इसी बीच स्कूल में शराब पीने का एक वीडियो काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर एक सरकारी स्कूल में दिनदहाड़े शराब पीता नजर आ रहा है, सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले को टीचर अपनी मूंछों पर ताव देते हुए कहता सुनाई दे रहा है कि हा मैं स्कूल में दिनदहाड़े पैग मार रहा हूं,जाओ जाकर कलेक्टर को बता दो मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता है, स्कूल संचालन के दौरान शिक्षक सतोष केवट ने महिला प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान के सामने बैठकर शराब पी, जैसे ही डीइओ के सामने यह वीडियो आया उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए शराबी टीचर को निलंबित कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद डीइओ टी आर साहू की टीम ने स्कूल में पहुंचकर इसकी जांच कराई तो शराबी टीचर संतोष कुमार केवट का कहना है कि उसकी जिंदगी में बहुत सी टेंशन चल रही है, इसलिए शराब पीकर उन्हें कम करने की कोशिश कर रहा हूं, शराब पीने के दौरान उसका वीडियो बनाया गया तो गुस्सा आया था इसलिए उसने यह सब बातें नशे की हालत में कह दी, संतोष बार बार यही कह रहा ऐ,कि मैं रोज पीता हूं आपको कोई तकलीफ़ हो रही है, वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल शराबी टीचर को निलंबित कर दिया है, यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकास खंड है।
संवाददाता- एम सलीम खान की रिपोर्ट