बहन का लड़के से फोन पर बात करना चचेरे भाई को गुज़रा नगवार, सुला दिया मौत की नींद, परिजनों मे कोहराम

ख़बर शेयर करे -

उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक भाई द्वारा अपनी बहन को नदी धक्का देकर मौत के घाट उतारने का सनसनी खेज मामला प्राकाश मे आया है। इस ख़बर के बाद आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या की ख़बर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया जहाँ एक युवक को अपनी चचेरी बहन का किसी लड़के से बात करना इतना नगवार गुज़रा कि उसने अपनी चचेरी बहन को ही मौत की नींद सुला दिया। मिली ख़बर के अनुसार एक युवक ने चचेरी बहन को नदी में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना से आस पास के इलाके में संसानी फैल गई। वही मौत की ख़बर से परिजनों का बुरा हाल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फोन पर किसी लड़के से बात करने से नाराज युवक ने अपनी चचेरी बहन को नदी में धक्का देकर मार डाला। वहीं पुलिस ने किशोरी के फोन की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के करमरा निवासी मान सिंह बघेल की 12 वर्षीय पुत्री मीनाक्षी उर्फ मित्तल कक्षा आठ की छात्रा थी।शनिवार शाम वह गाय को पशुबाड़े में बांधने गई थी, फिर नहीं लौटी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने जांच शुरू की। जब पुलिस ने छात्रा के फोन की कॉल डिटेल खंगाली तो आखिरी कॉल चचेरे भाई शिवकुमार की मिली। इस पर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि मीनाक्षी किसी लड़के से बात करती थी।उसने कई बार उसे मना किया, लेकिन वह फिर भी नहीं मान रही थी। इस पर वह उसे घूमने के बहाने ले गया और नदी में धक्का देकर मार डाला। बाबा हरप्रसाद बघेल ने बताया कि उनका पुत्र मान सिंह गुजरात के पालनपुर में पुताई का काम करता हैं। घर पर पत्नी कटोरी, बहू व नाती-नातिन रहते हैं। वहीं जानकारी देते हुए सीओ शैलेंद्र वाजपेयी ने बताया कि किशोरी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

See also  पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार प्रहार,18 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक और युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -