एक हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले थाने के मुख्य आरक्षी को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

ख़बर शेयर करे -

एक हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थानेपुर थाने के मुख्य आरक्षी अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। थाना धानेपुर क्षेत्र के ग्राम बलदुपवापुर बनगाई निवासी प्रेम प्रकाश ने 23 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर बताया कि हल्का नंबर दो में तैनात हेड कांस्टेबल अगीनेश कुमार पांडेय ने उसे थाने पर बुलाया एक मुकदमे के संबंध में 2000 रुपए की मांग करने लगा।दबाव बनाने लगा कि अगर रुपए नहीं दिए तो बंद कर देगा।प्रेम प्रकाश को थाने में बैठा लिया। सिपाही ने थाने के निजी भंडारी सरोज आजाद का गुगल नंबर दिया और एक हजार रुपए भुगतान करने की बात कही।जिस पर उसने किसी तरह बंदोबस्त कर गुगल पेय के जरिए से भुगतान कर दिया। इसके बाद सिपाही ने उसे दूबरा 4000 रुपए की मांग करते हुए रुपए की मांग की जिसके बाद उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच प्रभारी निरीक्षक थाना धानेपुर वेद प्रकाश शुक्ला को सौंपी थी। प्रभारी निरीक्षक की जांच में शिकायत को सही पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मुख्य आरक्षी अगीनेश कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने 24 घंटे के भीतर इस कारवाई को अंजाम दिया है

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -