हाथ पर बना टैटू बन गया गिरफ्तारी का ज़रिया, पुलिस ने यहां तीन चोरों को किया गिरफ्तार, पढ़ें यह चौंकने वाली ख़बर

ख़बर शेयर करे -

 यहां अज्ञात चोरों को ढूंढ रही पुलिस ने चोरों की पहचान करने के लिए एक टैटू को उनकी गिरफ्तारी में अहम सुराग के तौर पर अहमियत दी। जिसके जरिए पुलिस इन चोरों को तक जा पहुंची और उन्हें पर शिकंजा कस दिया। मुरादाबाद के सिविल लाइन के चक्कर में जनसेवा केंद्र का ताला तोड़कर 6 लाख रुपए की चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो एक आरोपी के हाथ में टैटू बना हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ़्तार कर लिया।मिलक निवासी मनोज ने 18, जनवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि उसके जनसेवा केंद्र का ताला तोड़कर चोर 6 लाख रुपए की नगदी और मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से नागफनी के दौलतबाग निवासी भानू उर्फ सिद्धार्थ उर्फ बादल मंझोला के मीरपुर मिलन बिहार निवासी शोभित उर्फ गोलू और लाइनपार चिड़िया टोला निवासी सौरभ को गिरफतार किया। आरोपियों ने बताया कि तीनों ने चक्कर की मिलक जनसेवा केंद्र की रेकी करके चोरी की थी। इससे पहले मंझोला के बुद्धि बिहार में बैक कर्मी अमरेंद्र कुमार के मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित के पास से पुलिस ने एक लाख 52 हजार रुपए की नगदी और तीन मोबाइल फोन मंझोला के बुद्धि बिहार से चोरी किया गया चांदी का सिक्का पायल व अन्य आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी भानू के हाथ पर आर शब्द का टैटू उनकी गिरफ्तारी में अहम सुराग बना। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज में उक्त टैटू को सबसे बड़ा आधार मनाते हुए ऐसे युवक की खोजबीन शुरू कर दी जिसके हाथ पर आर का टैटू बना हुआ हो जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की मदद से भानू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी कथा पुलिस को सुना दी। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफतार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

संवाददाता-एम सलीम खान की ख़बर


ख़बर शेयर करे -