15 लाख का माल लेकर छोटा हाथी चालक फरार दर्ज कराया फर्जी पता मोबाइल भी कर दिया स्विच ऑफ

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रामपुर – एक छोटा हाथी चालक ने एक व्यापारी को 15 लाख की चपत लगा दी, करीब 15 लाख रुपए से अधिक का माल लेकर चालाक फरार हो गया, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक के मुताबिक रामपुर के सदर बाजार में अलोक नाथ गुप्ता की कपड़े की थोक की दुकान है, गुप्ता अन्य कपड़े कि दुकानदारों को कपड़े की सप्लाई करते हैं,कल यानी 7 तारीख को उनके पास मुरादाबाद के कपड़ा व्यापारी अनिल कुमार का फोन आया और उन्होंने अलग-अलग कंपनियों के कीमती कपड़े की बुकिंग कराई, जिसके बाद गुप्ता ने टैंपो स्टैंड से छोटा हाथी बुक किया और उसमें 15 लाख 88 हजार का कपड़ा लोड करा दिया, टैंपो चालक संबंधित दुकानदार का पता देते हुए उक्त कपड़ा व्यापारी तक पहुंचने के एवज में 8200 रुपए भडा भी दे दिया, जिसके बाद छोटा हाथी नंबर यूपी 22 सी 1122 वहां से चला गया, गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टैंपो चालक का विजय कुमार है, पहले भी उन्होंने उसके द्वारा माल भेजा था, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं पुलिस ने बताया कि चालक का मोबाइल फोन बंद आ रहा है, उसकी काल रिकार्ड ओर लोकेशन से उसकी तलाश की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -