उनकी बाइक की तेज़ रफ्तार पुलिस को देखकर थमी, फिर हिम्मत जुटा कर बड़े आगे,तलाशी ली तो पुलिस भी रह गई हैरान पढ़ें यह खबर

ख़बर शेयर करे -

यूपी क्राइम अपडेट

एम सलीम खान/संजय पाठक की रिपोर्ट 

उन्नाव उत्तर प्रदेश- तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवकों बिना किसी खौफ के उन्नाव से लखनऊ जाने वाली सड़क पर आगे बढ़ रहे थे,न कोई डर और भय लेकिन इस बीच लखनऊ रोड़ पर चैकिंग कर रही पुलिस को देखकर उनके चेहरों पर डर का रंग दिखाई देने लगा, अचानक रफ्तार थम गई, हंसते हुए चेहरे पर परेशानी की लकीरें उभर आई, तभी हिम्मत जुटाई और आगे बढ़ाने लगे, पुलिस की नजरें अभी भी इन दोनों युवकों तक नहीं पहुंची थी, वो अपना काम कर रही थी, जैसे ही बाइक पुलिस की गाड़ी के नजदीक पहुची तो एक सिपाही ने रुकने का इशारा किया,उसका इशारा देख इन दोनों युवकों के गले सूख गए, बाइक रुक दी गई, सिपाही जैसे ही इनकी तरफ बढ़ा इनके चेहरे का रंग लाल होता चला गया, अंतिम क्षणों में सिपाही को किसने पीछे से आवाज़ लगाई तो वह लोट गया, फिर उसने एक कार की तालाशी लेना शुरू कर दी,इस दौरान चैकिंग कर रहे उपनिरीक्षक हरीश चंद्र की नजर इन दोनों युवकों पर पड़ी तो उन्होंने कहा अरे कुछ है तो नहीं तुम दोनों के पास,यह सुनकर दोनों ने चैन की सांस ली और घबराहट में कहा जी नहीं साहब हमारे पास कुछ नहीं है, इनकी घबराहट देखकर कुछ अटपटा सा महसूस करते हुए उपनिरीक्षक हरीश चंद्र इनके नजदीक आ पहुंचे, उन्होंने नोट किया कि दोनों युवक घबरा रहे हैं, उनकी आवाज भी सही से नहीं निकल रही थी, जिसके बाद उन्होंने दो पुलिस कर्मियों को बुलाया और बाइक की तलाशी लेने को कहा, दो पुलिस कर्मी जुट गए तलाशी लेने पर पूरी बाइक की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ,जिसे ही बाइक सवार युवकों को जाने का इशारा किया गया तो उन्होंने सबसे पहले बाइक सीट पर नजर दौड़ाएं बस उसकी यही गलती उनके लिए बेहद घातक साबित हुई, जैसे ही उपनिरीक्षक हरीश चंद्र ने बाइक की सीट उठाईं तो देखा कि बाइक की सीट में दर्जनों सफेद रंग की पन्नियां घुसीं हुई है, जिन्हें सेटेप्लर की पिनो की मदद से रोका गया था, एक पन्नी को खोलकर चैक किया गया तो उसमें स्मैक भरी हुई थी, जिसके बाद क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मौके पर बुलाया गया, और दोनों के कब्जे से 90-50, ग्राम स्मैक बरामद हुई, पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया, पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्मैक की कीमत लाखों रुपए है, पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने नाम संदीप राव पुत्र किशन राव निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश और

विमल मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी उपरोक्त बताया है, दोनों ने बताया कि वह दोनों बरेली से स्मैक लाकर लखनऊ, उन्नाव, कानपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं, फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, उपनिरीक्षक हरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही।


ख़बर शेयर करे -