उत्तर प्रदेश – कानपुर में मानवता को शर्मसार करने देने घटना आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे पढ़ें यह खबर

ख़बर शेयर करे -

कानपुर – उत्तर प्रदेश के कानपुर सिटी के घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित एल आई सी भट्टा बरौली गांव में काफी अर्से के बाद एक ऐसी घटना हुई, जिसने पुलिस महकमे सहित जिसने भी इस घटना को सुना उसे झझकोर कर रख दिया, उसका दिल दहल गया, रोंगटे खड़े हो गए, यहां एक मंजदूरो की बस्ती के एक झोपड़ी में दो हैवान युवक घुसे और अकेला पाकर दो किशोरियों को पहले तो निर्मम तरीके से पीटा, फिर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया,

हैवानों ने दुष्कर्म की वीडियो रिकॉर्डिंग की, इसके बाद ईट भट्ठे के हर एक मजदूर को इसके बारे में बताया, और उन्हें जबरन वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई ,ऐसी हालतों में बुधवार देर रात दोनों किशोरियों जिनकी आयु 14-16। साल थी, उन्होंने पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, हैवानियत की सरी हदें पार कर दी गई थी, जिसके कारण दोनों ने मौत को गले लगना बेहतर समझा और जान दे दी, पुलिस ने इस बेहद गंभीर मामले में ईट भट्ठे के मालिक रामस्वरूप बरौली गांव निवासी व उसके दो संगे रिश्तेदारों रज्जू और संजय को गिरफतार कर लिया है।

यह घटना फरवरी 2024 के आखिरी सप्ताह की है,जब किशोरियों के परिजन को उनकी मौत की खबर मिली तो उन पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया, परिजनों की आंखों से झलक रहे आंसू सैलाब का रुख अख्तियार कर चुके हैं,29 फरवरी की रात भर चीख-पुकार होती रही महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल था, पिता कह रहे थे बेटियों के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार की गई है।

सुबह होते होते यह मामला घाटमपुर सहित पूरे शहर में आग की तरह फैल गया, शहर के हर आम और रसूखदारों को इस मामले की भनक मिल चुकी थी, लोगों का कहना था कि जाने कब तक समाज से दरिंदों का खत्मा होगा, वहीं घटना की गंभीरता को देखते खुद अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर मौके पर जा पहुंचे और बृहस्पति की सुबह ही उन्होंने पीड़ित परिजनों से बातचीत की,

किशोरियों ने क्यों चुना मौत का रास्ता

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि मामले में सबसे गौर करने वाली बात यह है कि पीड़ित और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं,एक बिरादरी से आते हैं, युवतियों के पिता और भाई बरौली गांव स्थित एल आई सी भट्टा पर लंबे समय से काम कर रहे हैं,

ठेकेदार रामस्वरूप यहां रोज लेबर लेकर आता था जिसमें उसके रिश्तेदार का बेटा और भांजा रज्जू और संजय भी शामिल था, सभी एक दूसरे को बखूबी जानते थे, बुधवार को रामस्वरूप ने 15-15 दिन का पारिश्रमिक सभी श्रमिकों को दिया था, जिसमें किशोरियों के पिता और भाई को भी पैसा मिला था,

शाम को पिता और भाई बाजार से सामान लाने के लिए निकल पड़े,उस समय घर पर दोनों किशोरियां थी, मौके का फायदा उठाकर रज्जू और संजय किशोरियों के घर में किसी बहाने से घुस गए और सीधे उन्हें निर्मम तरीके से पीटने लगे, इसके बाद दोनों ने घिनौना काम किया और भाग खड़े हुए, बाद में किशोरियों ने पिता और भाई को सारी आपबीती बताई,

घटना के बाद लड़कियों के पिता और भाई ईट भट्ठे पर पहुंचे जहां उनका रामस्वरूप ठेकेदार, रज्जू और संजय से विवाद हो गया, दोनों पक्षों में मारपीट हुई दूसरी ओर अपने साथ घटित घटना से लज्जित किशोरियों घर से खेत की ओर शौच के बहाने निकली और बेर के पेड़ से लटककर जान दे दी, घटना के बाद से सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं,

अपर आयुक्त कानून व्यवस्था चंदर ने बताया कि आरोपियों के धारा 376 डी पास्को सहित 306 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तीनों आरोपियों को गिरफतार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया है, साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था,

दरिंदों ने किशोरियों के गुप्त अंगों पर दुष्कर्म से पहले चोटें पहुंचाई गई थी, रज्जू और संजय ने हैवानियत कि सारी हदें पार करते हुए नाबालिग लड़कियों के गुप्त अंगों पर डंडे से कई बार वार किए थे, जिससे उसके गुप्त अंगों पर चोटें आई थीं, रज्जू ने दांतों से काट भी था,एक किशोरी के शरीर पर दांतों के निशान पाए गए हैं।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -