पुलिस पहुंची थी गांव में चोर की तलाश में और पकड़ में आ गया बाल विवाह का मामला, दूल्हे सहित मां बाप और नाबालिग लड़की के माता-पिता पहुंच गए जेल

ख़बर शेयर करे -

मुरैना – मुरैना जिले के गांव अटसेनी में पुलिस देर शाम जब एक चोर की तलाश करते हुए वहां पहुंची तो गांव वालों के हाथ पैर फुल गये। पुलिस को देखकर उनके चेहरों पर हवाई उड गई। सकपका कर गांव वाले इधर-उधर छुपने लगे तो पुलिस भी हैरान हो गई कि आखिर यह लोग इतना घबरा क्यों रहे हैं। मामले को समझने के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने एक बुजुर्ग को रोक कर पूछा तो वह हाथ पांव जोड़ते हुए बोले कि हमने तो साहब पहले ही मना किया था अभी लड़की की उम्र शादी के लायक नहीं है लेकिन उसके माता-पिता और लड़के के मां-बाप दबाव बन रहें थे। इस्लामिक यह शादी हो रही है। बबीता की उम्र अभी 15 साल है। जबकि लड़के की उम्र 21 साल है। यह सुनकर उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की समझ में सबकुछ आ गया और वह उस घर पर पहुंचे जहां शादी हो रही थी। उन्होंने तुरन्त शादी पर रोक लगाई जिसके बाद उन्होंने बाल संरक्षण आयोग की सदस्य  अनुराधा गोयल को इसकी सूचना दी।आयोग की टीम ने वहां पहुंचकर बबीता को अपनी निगरानी में ले लिया। उसके बाद दूल्हे सहित मां बाप और नाबालिग के माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांचों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया।

संवाददाता-मोनिश परवेज की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -