यहां पकड़ा गया सेना का तथाकथित फर्जी अफसर, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दबोचा

ख़बर शेयर करे -

समीक्षा ब्यूरो यूपी बरेली – कैट में फौजी की यूनिफॉर्म और फर्जी आईडी कार्ड गले में लटकाएं बेखौफ होकर घूम रहे असम के युवक को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दबोच लिया, इंटेलिजेंस ने बड़ी घटना को अंजाम देने का संदेह जताते हुए आरोपी को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया,

मिलिट्री इंटेलिजेंस बरेली ने टेलीफोन से दी सूचना

यूनिट 883 पशु परिवहन बटालियन में तैनात सैन्यकर्मी मारु विजय कुमार ने कैट थाने में दी तहरीर में बताया कि सोमवार की दोपहर करीब डेढ बजे उन्हें मिलिट्री इंटेलिजेंस बरेली ने टेलीफोन करके बताया कि कैट में एक संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति जो भारतीय सेना की यूनिफॉर्म पहने हुए टहल रहा है, सूचना पर मौके पर पहुंचे विजय कुमार और इंटेलिजेंस की टीम ने व्यक्ति को दबोच लिया,कैट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूछताछ में व्यक्ति ने सही जबाब नहीं दे पा रहा था, संदेह होने पर जब उसकी आईडी कार्ड की जांच कि गयी तो वह फर्जी पाया पाया गया, टीम उसे पकड़कर थाने कैट ले गए, थाने में जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अखिल कलिता निवासी असम बताया, टीम ने आशंका जताई कि आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था, कैंट पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -