रात भर एक घर से आती थी खटखट की आवाज़, शिकायत पर पहुंची पुलिस भी नज़ारा देख कर रह गई दंग-पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

बिहार – बिहार के छपरा ज़िलें में लोगों की सतर्कता की वजह से पुलिस ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। दरअसल छपरा में बंगरा गांव से लगातार पुलिस के पास शिकायतें आ रही थी कि एक घर से खटखट की आवाज आती है जहां रोज रात को ऐसी आवाजें सुनाई देती है उस घर में कोई अवैध काम किया जा रहा है। जिसकी जांच के लिए पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पुलिस भी चर के अंदर का मंजर देख हैरान रह गयी। पुलिस ने घर से अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। जिसमें एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से दर्जनों अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए गए हैं। दरअसल मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया और मौके से एक अवैध हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले का खुलासा करते हुए एस पी गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगरा गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित है।जिस पर कार्रवाई करते हुए बंगरा गांव में दिनेश कुमार शर्मा पुत्र स्व मैनेजर शर्मा के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में यहां से देशी पिस्टल एक,देशी रिवाल्वर एक, अर्ध निर्मित पिस्टल दो,देशी रिवाल्वर एक, मैगजीन चार, ज़िदा कारतूस एक सहित अन्य उपकरण एवं सामान बरामद किया गया है। दरअसल गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित था और पुलिस तमाम फरार अपराधियों को गिरफतार कर रही है और इसी के तहत लगातार छापेमारी की जा रही है, और वहां संघन जांच की जा रही है। जिसके कारण असामजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।एस पी ने कहा कि हाल के दिनों में पुलिस ने कई इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है जो सालों से फरार चल रहे थे। एसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस खासी सतर्कता बरत रही है। जिसके बाद पुलिस ने मिल रही शिकायत के बाद इस कारवाई को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियारों के बड़े तस्कर दिनेश कुमार शर्मा को गिरफतार कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने धारा 41/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार दिनेश कुमार शर्मा से पूछताछ कर रही है।एस पी गौरव मंगला ने बताया कि गांव से लगातार पुलिस के पास शिकायतें आ रही थी कि एक घर से खटखट की आवाजें सुनाई देती है। जहां कोई अवैध काम किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। उन्होंने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा भी की है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -