नदी किनारे बनी हुई झोपड़ी से आ रही थी खट खट की आवाज जब पहुंची पुलिस तो रह गई दंग- पढ़ें यह खबर

ख़बर शेयर करे -

यूपी – लखीमपुर खीरी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली,जब मुखबिर की सूचना पर नदी किनारे अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया, पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए छापा मारकर मौके से 50 अर्ध निर्मित 12 तमंचे भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाले दो कारीगरों को गिरफतार किया, मौके से तीन लोग भाग खड़े हुए, मामला लखीमपुर के धौरहरा थाना क्षेत्र इलाके का है,यह इलाका लखीमपुर खीरी के गाजर के रूप में प्रसिद्ध है,इस इलाके की भौगोलिक स्थिति नदियों और जंगलों से घिरी होने के कारण अक्सर अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपराध करके नदियों किनारे जंगलों में छिप जाते हैं, इसी इलाके में घाघरा नदी के किनारे खागीय पुल के पास कुख्यात अपराधी रहीस ने एकांत में अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना संचालित कर रखा था, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट की टीम ने घेराबंदी के बाद छापा मारा तो मौके पर दो कारीगर अवैध शस्त्र के कारखाने में तमंचे बनाते हुए गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे, पुलिस ने वहां से 50 अर्ध निर्मित 12 तमंचे और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं,

लखीमपुर खीरी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने बताया आरोपी घाघरा नदी के किनारे खागीय पुल के पास एक एकांत स्थान पर अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना चला रहा थे, उनके पास से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित तमंचे और निर्मित तमंचे बरामद हुए हैं, दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं और पुलिस को संदेह है कि लोकसभा चुनाव 2024 में ये अपराधी इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर सकते थे,इसकी जांच कराई जा रही है।


ख़बर शेयर करे -