विदेशी महिला के बेग से लाखों के गहने चोरी करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, पढ़े ख़बर ऐसे हुआ खुलासा

ख़बर शेयर करे -

 सिटी न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो

थाईलैंड की एक महिला अपनी बेटी के साथ करोल बाग के बाजार में आई थी।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से चोर की पहचान कर उसे लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली – करोल बाग इलाके में खरीदारी के लिए आई थाईलैंड की एक महिला के पास से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए। सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद, पुलिस ने चोरी करने वाली महिला की पहचान की और आभूषण बेचने से पहले उसे लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया।आरोपी महिला की पहचान रूबी (44) के रूप में हुई है। महिला के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने महिला के कब्जे से जेवरात बरामद कर ली है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल को थाईलैंड की एक महिला ने करोल बाग के अजमल खान रोड पर लाखों के जेवरात चोरी होने की शिकायत की थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के साथ दुकान पर पुश्तैनी ज्वैलरी पॉलिश करने आई थी।इस दौरान किसी ने उसके बैग से हीरे और सोने के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें एक महिला पीड़ित के बैग से चोरी करती दिख रही थी। जांच के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि रूबी पटपड़गंज की रहने वाली है और उसके खिलाफ चोरी के तीन मामले दर्ज हैं।


ख़बर शेयर करे -