हाथ में सफेद झोला टांगें जा रहा था युवक, पुलिस ने रोका तो हड़बड़ा गया, तलाशी ली तो पुलिस के उड़ गए होश-पढ़ें पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

कोतवाली पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि ए एस पी प्रवीण कुमार यादव और सीओ भिनगा अतुल कुमार चौबे के निर्देश पर भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय पुलिस टीम के साथ भिनगा मल्हीपुर मार्ग पर पुलिया गंजी घाट पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच पड़ताल कर रहे थे। पुलिस टीम के नजदीक आ पहुंचा इसी दौरान एक व्यक्ति भंगहा गांव से अस्पताल के रास्ते की पक्की सड़क से भिगा मल्हीपुर मार्ग की ओर आता दिखाई दिया। उसके दाहिने हाथ में एक सफेद झोला था। पुलिस टीम को जांच करते न देख पाने कारण वह पुलिस टीम के नजदीक आ गया। जब उसकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो वह सहम गया और रुख गया। उसने घबराकर तुरंत पीछे मुड़कर तेज़ क़दमों से वापस जाने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजकुमार वर्मा निवासी दयारामपुरवा भिनगा कोतवाली बताया। पुलिस टीम ने तलाशी ली तो झोले से एक किलो 90 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक राकेश यादव, आरक्षी अरविन्द कुमार, वीरेंद्र यादव शामिल हैं। उन्होंने पुलिस टीम को 1500 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -