इस राज्य में महिला जज पर हुआं जान लेवा हमला पढ़ें खबर विस्तार से

ख़बर शेयर करे -

अमृतसर पंजाब – अमृतसर की अतिरिक्त जनपद न्यायाधीश मोनिका पर बीते बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 5 बजे अज्ञात हमलावर ने पार्क में ही जानलेवा हमला कर दिया।जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने न्यायाधीश मोनिका का मेडिकल करवाया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अतिरिक्त न्यायाधीश ने बताया कि वह अमृतसर न्यायालय में बतौर सत्र न्यायाधीश तैनात हैं, और रोजना वह पार्क में घूमने आती है। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग पांच बजे वह रोज की तरह पार्क में घूम रही थी। पार्क में घूमने के दौरान जब वह दूसरे चक्कर लगाने लगा रहीं थीं उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से अचानक आ कर उनके गले में हाथ डालकर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया और उनका गला पूरी ताकत से दबने लगा। न्यायाधीश ने बताया कि जब अज्ञात हमलावर के शिकंजे से उन्होंने खुद को छुड़ाने की कोशिश तो वे नीचे जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद हमलावर ने अपने दोनों हाथों से उनका गला दबाने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने अपने बचाव में हमलावर को मारना शुरू दिया। वहीं उसके हाथों पर दांतों से काट लिया। इसके बाद जब उन्होंने शोर मचाया तो अज्ञात हमलावर मौके से भाग खड़ा हुआ। इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची उन्हें सिविल हॉस्पिटल भेज कर उनका मेडिकल परीक्षण कराया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

संवाददाता-एम सलीम खान


ख़बर शेयर करे -