एम सलीम खान प्रभारी संपादक
हाथरस उत्तर प्रदेश – यहाँ पुलिस ने एक शख्स पर शिकंजा कसा है,जो एक निजी बीमा कंपनी का फर्जी अधिकारी बनकर भोले भाले लोगों को बच्चों के लिए शिक्षा के नाम पर फर्जी बीमा कर चूना लगाने में बेहद शातिर है, दरअसल हाथरस के गांव काशीनगर में एक युवक बकायदा कार से यहां पहुंचा और अपने साथ दो बीमा एजेन्ट को ले भी गया, जहां इन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता को कंपनी के द्वारा चलाई जा रही बच्चों की शिक्षा से संबंधित बहुत सी बीमा योजनाएं बताईं, और लोगों को धन डबल होने का झांसा दिया,इन तीनों ठगों ने बहुत से लोगों के फार्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी, लेकिन इसी गांव के रहने वाले अंकित सिंह को इन पर कुछ संदेह हुआ तो, उसने अपने दोस्त जो भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट है, उससे जानकारी ली, उसके दोस्त ने ऐसी किसी भी स्कीम से साफ इंकार करते हुए होशियार रहने की सलाह दी, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी, वहीं जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो इन तीनों के होश उड़ गए, पुलिस ने उनसे पूछताछ कर तीनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई, पुलिस मैक्स एश्योरेंस कंपनी के कुछ अधिकारियों से संपर्क कर इनके संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह तीनों लंबे अर्से से लोगों को प्रलोभन देकर ठगी करते हैं,इसी बीच मैक्स एश्योरेंस कंपनी के दो अधिकारी भी थाने पहुंच गए और इनके खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, तीन फर्जी आईडी कार्ड, फर्जी आवेदन पत्र,चार मुहरे,22 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं, थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि तीनों ने अपने नाम विजय डालाकोटी, नरेन्द्र सिंह,साजू चतुर्वेदी बताया है, तीनों हाथरस सिटी के वैशाली कालोनी के रहने वाले हैं,पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धारा 420,467,468,384,120बी में मुकदमा दर्ज किया है।