यूपी के राज्यपाल से यह महिला कर रही इच्छा मृत्यु की मांग क्या है वजह पढ़ें पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

रायबरेली उत्तर प्रदेश – महिला सम्मान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार चाहे कितने भी बड़े बड़े दावे करे लेकिन उत्तर प्रदेश में जमीनी हकीकत कहीं न कहीं नजर आ ही जाती है।ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली में देखने को मिला है। यह मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय सामने आया जब एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ हाथ मे तख्ती पर इच्छा मृत्यु की मांग कर रही थी। दरअसल महिला का कहना है कि एक साल से वह थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रही है। महिला का साफ तौर पर कहना है कि मेरे साथ मेरे ही संगे देवर और जेठ द्वारा बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसकी शिकायत महिला ने अपने पति से भी की लेकिन मेरे पति ने घर की बात घर में दबाएं रखने को कहकर बात को टाल दिया।जिसका मैंने विरोध किया और संबंधित थाने में तहरीर दी। लेकिन स्थानीय पुलिस ने भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद महिला लगातार एक साल से थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रही है। लेकिन पुलिस एक सुननें को तैयार नहीं है। पुलिस कार्रवाई के नाम महज कोरे आश्वासन देकर मामले में आरोपियों को संरक्षण दे रही है। दरअसल यह मामला भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव का बताया जा रहा है। जहां की रहने वाली महिला ने अपने मासूम बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन महिला की मानी जाए तो महिला सशक्तिकरण की हवा निकली जा रही है।यह मामला पुलिस और प्रशासन में बेचैनी का सबब बना हुआ है। आला अधिकारियों को शासन तक यह मामला जाने की बात सता रही है।अब देखना यह है कि क्या महिला के इस कदम के बाद पुलिस अधीक्षक इस मामले को गंभीरता से लेंगे।य सरकार इस मामले में कड़े कदम उठाने का आदेश देंगी। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

See also  यहाँ दस हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया संविदा जेई......

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -