महिला सुरक्षाकर्मी के साथ सुपरवाइजर सहित तीन लोगों ने किया गैंग रैप, योगी राज में महिलाएं की सुरक्षा पर सवालिया निशान

ख़बर शेयर करे -

 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है,, गाजियाबाद की एक सोसाइटी में महिला सुरक्षाकर्मी के साथ उनके हैड सुपरवाइजर और दो अन्य दो साथियों ने गैंगरेप किया है, महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड राज्य की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की महिला क्रासिंग थाना रिपब्लिकन के अंतर्गत निर्मित सृष्टि हाउसिंग एन्क्लेव में बतौर गार्ड की नौकरी कर रहीं थीं,वह यहां पर अपनी मां की बहन मौसी के साथ रहती है,

आरोप लगाया गया है कि सोसाइटी के सुरक्षा सुपरवाइजर ने अपने दो साथियों के साथ युवती के साथ गैंगरेप किया है,इस घटना की शिकार युवती ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, चिकित्सकों ने दुष्कर्म की पीड़िता के बदन पर प्वाइजन की पुष्टि की है,

इस मामले में रिपब्लिकन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने सुपरवाइजर अजय कुमार को गिरफतार कर लिया, जबकि दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है, पुलिस को इसकी जानकारी रविवार दोपहर को युवती के मौसरे भाई ने दी थी, पुलिस के पहुंचने से पहले ही सहयोगियों के द्वारा उसको नोएडा के शाहबेरी स्थित वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था,

आरोपियों के खिलाफ मौसरे भाई ने अंजय समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप और निर्मम तरीके से मारपीट कर कपड़े फाड़ने का मुकदमा दर्ज कराया है,

डीसीपी विवेक कुमार चन्द्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने बताया कि युवती ने कुछ जहीराला पदार्थ खा लिया है, इससे उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है इसी दौरान मजिस्ट्रेट भी युवती के बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल पहुंच गए, पीड़ित युवती अधिक बोलने में सक्षम नहीं है, लेकिन फिर भी उसने कागज़ पर लिखित बयान दर्ज करा दिए,

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अंजय कुमार को गिरफतार कर पूछताछ शुरू कर दी है,

डीसीपी विवेक कुमार चन्द्र ने बताया कि सोसाइटी बेसमेंट में यह घटना हुई है, इस मामले में जांच की जा रही है, वहां उपस्थित अन्य सुरक्षा कर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, पीड़िता अभी बोलने की दशा में नहीं है,

इसी एंक्लेव के एक सुरक्षा कर्मी कैलाश सिंह ने बताया कि पीड़िता दोपहर को हमारे पास आकर बैठ गई, उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी, हमारे पूछने पर उसने सब कुछ बता दिया,

पीड़िता को तलाश करती रही पुलिस पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार दो दिन तक उसे तलाशती रही, लेकिन पुलिस को यह नहीं बताया गया कि उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिसके पुलिस को पता चला कि उसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संवाददाता-एम सलीम खान/अंजली सक्सेना की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -