भाई को बताया आईपीएस अफसर और फूफा को अल्पसंख्यक विभाग का सैक्टृरी फिर ठग लिए महिला पुलिस कर्मी से दो लाख रुपए

ख़बर शेयर करे -

यूपी समीक्षा ब्यूरो – उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से एक महिला पुलिस कर्मी से 2 लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है, यह एक शातिर दिमाग ठग ने अपने भाई को आई पी एस अफसर और अपने फूफा को अल्पसंख्यक विभाग का सचिव बताकर एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो में नियुक्त महिला पुलिस कर्मी से दो लाख रुपए नौकरी का झांसा देकर ठग लिए,इस शातिर दिमाग ठग ने महिला पुलिस कर्मी के भाई को सरकारी मदरसे में अच्छी नौकरी दिलाने का षड्यंत्र रच था , महिला पुलिस कर्मी ने सीबीगंज थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है,

एएनटीएफ ब्रांच सीबीगंज बरेली में नियुक्त महिला पुलिस कर्मी रिजवाना राव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पढाई के दौरान एक साल पहले उसकी मुलाकात प्रतापगढ़ के कुंडा थाना के मुनेरही वसियारा के रहने वाले हर्ष शुक्ला से हुई, शुक्ला ने उन्हें बताया कि उनका एक घर छत्तीसगढ़ में स्थित है, वहां उनके बड़े भाई आकाश शुक्ला रहते हैं,वह 2020 बैच के अफसर है

उन्होंने बताया कि उनके फूफा सरस्वती त्रिपाठी राज्य अल्पसंख्यक विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं,वह सरकारी मदरसे में संविदा पर क्लर्क के पदों पर नौकरी लगवाते हैं, जिसके कुछ दिनों बाद सरकारी पदों पर नियुक्ति होगी,जिस पर उन्हें लोगों को मान्यता देकर स्थाई नियुक्ति दी जाएगी, शुक्ला की बातों में आकर महिला पुलिस कर्मी ने अपने छोटे भाई को नौकरी दिलाने के लालच में हर्ष को दो लाख रुपए दे दिए,

मासोद तय हुआ कि फरवरी साल 2024 में उनके भाई की संविदा पर सरकारी मदरसे में क्लर्क की नौकरी लग जाएगी, जिसके बाद में तीस हजार रुपए मिनिस्ट्री से नियुक्ति पत्र जारी कराने के नाम पर और मांगे, महिला सिपाही ने मना करते हुए अपने दो लाख रुपए रिटर्न मांगे, हर्ष ने पैसे लौटाने का भरोसा दिया, लेकिन कुछ समय बाद उसने महिला सिपाही का फोन रिसीव करना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -