यूपी बिग न्यूज – इस जिले के नगर निगम में कार्यरत छह लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान/शबाना कैफ

यूपी सहारनपुर – नगर निगम में एक बाद एक सिलसिले वार फर्जीवाड़े के कथित मामले सामने आ रहें हैं, दो पूर्व ही नगर निगम के पांच कर्मियों सहित नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था,अब बीते शुक्रवार को भी ऐसा ही एक कथित मामला अदालत के आदेश दिए दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप है कि फर्जी तरीके से नगर निगम के राजस्व अभिलेखों में सम्पत्ति का स्वामित्व बदल दिया गया, आरोपियों में एक सेवानिवृत्त अधिकारी और दो साल पहले स्थानांतरण किए जा चुके अधिकारी सहित चार लोग शामिल हैं,दो आरोपी बाहरी शामिल हैं।

माधोनगर के रहने वाले सत्यपाल शर्मा पुत्र चरण शर्मा के भाई की मृत्यु 28 अप्रैल 2021 को हो गई थी,वह नवाबगंज स्थित मकान नंबर 4/1424 में रहते थे,जो उन्होंने 24 जून 2010 को मूल स्वामी शराफत से खरीदा था,साथ ही मिलकर नगर निगम के राजस्व अभिलेखों में बिना किसी कानूनी स्वामित्व के बदल दिया, निगम के राजस्व अभिलेखों में स्वामित्व बदलने के लिए कोई ठोस दस्तावेज नहीं दिया गया था, इससे साबित होता है कि नगर निगम के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से स्वामित्व बदल दिया गया।

यह पता चलने के बाद सत्यपाल शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया, इसके बाद शर्मा को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा, मुख्य दंड न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष तिवारी की कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने धारा 218,219,420,467,471,120बी में मुकदमा दर्ज कर लिया है, थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


ख़बर शेयर करे -